अब कुत्तों की मौत मरेंगे आतंकी! बॉर्डर की हिफाजत करेंगे बाज और कुत्ते, सैनिक करेंगे आराम, ऐसे होगी देश की सुरक्षा

भारत के आसपास कई पड़ोसी देश हैं. इनमें से कुछ के साथ भारत के रिश्ते अच्छे हैं. लेकिन पाकिस्तान और चीन जैसे देश भी हैं, जहां से कब भारत पर हमला कर दिया जाता है, कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसे में भारत बॉर्डर पर सैनिकों को तैनात रखता है. इन सैनिकों का काम है अपनी जान की बाजी लगाकर देश की हिफाजत करना. इस चक्कर में कई बार कई सैनिक शहीद भी हो जाते हैं. ऐसे में अब सैनिकों की जान बचाने के लिए कुत्तों और बाज की मदद ली जा रही है.
राजस्थान के बीकानेर के पास धोरों में एक काल्पनिक गांव बनाया गया है. इस गांव में जापान के सैनिकों के साथ मिलकर भारतीय सेना को अद्भुत ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग के तहत अब आतंकियों की सूचना मिलने पर पहले कुत्ते और बाज उनका सामना करेंगे. जब आतंकी को बाज और कुत्ते मिलकर घायल कर देंगे, उसके बाद सैनिक उन्हें पकड़ लेंगे. इससे शहीद होने के मामलों में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है.
दी जा रही है ट्रेनिंग
इन दिनों जापान और भारत संयुक्त रुप से धर्मागार्डियन नाम का युद्धाभ्यास कर रहे हैं. इसमें काल्पनिक गांव में छिपे आतंकियों को सेना द्वारा ट्रेनिंग मिले बाज ने ढूंढ निकाला. इसके लिए ड्रोन की मदद नहीं ली गई. ड्रोन की आवाज से आतंकी सतर्क हो सकते थे. बाज ने आतंकियों को ढूंढा. इस बाज के सिर पर कैमरा और पीठ पर जीपीएस चिप लगी थी. जब आतंकियों का पता चल गया तो वहां कुत्तों को उतारा गया. कुत्ते आतंकियों पर टूट पड़े और उन्हें घायल कर दिया.
इसके बाद जायेंगे सैनिक
जब कुत्ते और बाज मिलकर आतंकियों को घायल और निहत्था कर देंगे, तब भारतीय सैनिक उनके पास जाकर उन्हें पकड़ लेंगे. जापान में इस तरह से कई सैनिकों की जान बचाई जाती है. अब भारत भी इस तकनीक को सीख रहा है. जापान आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल तोगासी युइचव ने कहा कि इस युद्धाभ्यास से भारत और जापान के रिश्तों में मजबूती आएगी. साथ ही इससे कई सैनिकों की जान भी बचाई जा सकेगी.
.
Tags: Ajab Gajab, Bikaner news, Indian army, Indian Army news
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 09:58 IST