Health

अब घंटों जिम में एक्सरसाइज करने की जरुरत नहीं, एक गोली ली और हो गया व्यायाम, ये है कसरत की गोली | Exercise pill Medicine will soon give benefits of exercise

दिल की बीमारी से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद Beneficial for people suffering from heart disease

इस दवा से और भी फायदे हो सकते हैं। ये दवा उन लोगों के लिए भी कारगर हो सकती है जिनको मांसपेशियों में कमजोरी (muscle atrophy) की समस्या है, या दिल की बीमारी या दिमाग से जुड़ी बीमारियां हैं।

हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि व्यायाम (Exercise) का कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि व्यायाम सेहत के लिए हर तरह से फायदेमंद होता है। लेकिन ये दवा उन लोगों के लिए मददगार हो सकती है जो किसी कारणवश व्यायाम (Exercise) नहीं कर पाते।

exercise.jpg

दवाओं के नुकसान को भी कम कर सकती है Can also reduce the harm of medicines

इस दवा की एक खासियत ये भी है कि ये कुछ दवाओं के नुकसान को भी कम कर सकती है। मोटापा कम करने वाली कुछ दवाएं चर्बी के साथ-साथ मांसपेशियां भी कम कर देती हैं, लेकिन ये नई दवा ऐसी दवाओं के इस दुष्प्रभाव को रोक सकती है।

व्यायाम (Exercise) हमारे शरीर में विशेष प्रोटीन को सक्रिय करता है, जिन्हें ERRs कहा जाता है। ये तीन तरह के होते हैं। वैज्ञानिकों ने पाया है कि SLU-PP-332 दवा इन तीनों तरह के प्रोटीन को सक्रिय कर देती है, जिससे व्यायाम (Exercise) जैसा असर होता है।

अमेरिकन कैमिकल सोसायटी की आगामी बैठक में इस शोध के नतीजे पेश किए जाएंगे। (IANS)

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj