अब जाकर जेईई-मेन्स स्टूडेंट को मिला सुकून! एडवांस परीक्षा के आवेदन की बढ़ी तिथि, जानें नया शेड्यूल

शक्ति सिंह/कोटा राजः- देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के अप्रैल अटेम्प्ट की बीई-बीटेक परीक्षा 4 से 9 अप्रैल के मध्य संपन्न हो चुकी है. स्टूडेंट्स को अब अपने अप्रैल परीक्षा के प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर और रिकॉर्डेड रेस्पोंस का इन्तजार है. अप्रैल परीक्षा के लिए 12 लाख 57 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इस वर्ष जेईई-मेन्स दोनों सेशन मिलकर 15 लाख यूनिक कैंडिडेट हो चुके हैं. स्टूडेंट्स अपने जेईई-मेन स्कोर के आधार पर कॉलेजे मिलने की संभावनाओं को तलाश रहे हैं.
स्टूडेंट्स में रिजल्ट को लेकर था असमंजस
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने लोकल 18 को बताया कि स्टूडेंट्स में जेईई-मेन्स एआईआर एवं फाइनल रिजल्ट की तिथि को लेकर असमंजस बना हुआ था, क्योकि जेईई-मेन्स द्वारा सभी कैटेगरी मिलाकर शीर्ष चुने गए 2.50 लाख स्टूडेंट्स जेईई-एडवांस के लिए पात्र घोषित किए जाते हैं. आईआईटी मद्रास द्वारा पूर्व में जारी की गयी सूचना के अनुसार जेईई-एडवांस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल से प्रारंभ होनी थी. इधर एनटीए द्वारा जेईई-मेन्स के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार जेईई-मेन्स की आल इंडिया रैंक 25 अप्रैल को जारी होने का प्रस्ताव था. ऐसे में जब तक जेईई-मेन्स का परिणाम जारी नहीं होता, जेईई-एडवांस की आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं की जा सकती है.
ये भी पढ़ें:- जनसंघ के समय राजस्थान के गोवर्धन ने की जेल यात्राएं, अब पीएम मोदी से करेंगे भेंट, देंगे ये गोल्डन कलश
आवेदन प्रक्रिया को बढ़ाया आगे
आईआईटी मद्रास द्वारा जेईई-एडवांस के आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है. अब आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से प्रारम्भ होगी और आवेदन की अंतिम तिथि को भी 7 मई तक कर दिया गया है. जेईई-मेन्स की कटऑफ क्वालिफाई कर 2.50 लाख स्टूडेंट्स ही अपने जेईई-मेन्स के एप्लीकेशन नंबर एवं आवेदन के दौरान बनाए गए पॉसवर्ड से जेईई-एडवांस का आवेदन कर पाएंगे. इसमें सामान्य कैटेगरी के 1,01,250, ओबीसी के 67500, ईडब्लूएस के 25,000, एससी के 37,500 एवं एसटी के 18750 स्टूडेंट्स शामिल हैं.
.
Tags: Educatin, JEE Advance, Jee main, Jee main result, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 11:11 IST