अब जींस-टीशर्ट नहीं पहन पाएंगे सरकारी कर्मचारी, इस विभाग ने कर दिया बैन, चप्पल में आए तो खैर नहीं!
भारत में सरकारी नौकरी का सपना हर युवक देखता है. काम में आराम, अच्छी-खासी तनख्वाह और कई फैसिलिटीज की वजह से लोग सरकारी नौकरी के पीछे पड़े रहते हैं. लेकिन अब धीरे-धीरे सरकारी कामकाज भी प्राइवेट की तरह ही नियमों में सख्ती लेकर आ रहे हैं. इसी का एक उदाहरण हाल ही में राजस्थान के बिजली विभाग में देखने को मिला.
बिजली विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए सख्त नियम बना दिए हैं. कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि वो अब ऑफिस के अंदर जींस और टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकते हैं. उन्हें ड्रेस कोड का ख्याल रखना है. हर कर्मचारी फॉर्मल ड्रेसअप में ही ऑफिस के अंदर प्रवेश करेगा. ये फैसला कर्मचारियों द्वारा आए दिन जींस-टीशर्ट में ऑफिस आने की वजह से लिया गया है.
प्रोटोकॉल का दिया हवाला
विभाग ने अपने आदेश में कहा कि कई कर्मचारी बीते कुछ समय से जींस और टीशर्ट में ऑफिस आ रहे हैं. कैजुअल ड्रेस सरकारी विभाग के प्रोटोकॉल के खिलाफ है. अगर आप ऑफिस आ रहे हैं तो आपको फॉर्मल और साफ़-सुथरे कपड़ों में आना है. सरकारी दफ्तर में कैजुअल ड्रेस मना है. ऐसे में अब कोई भी कर्मचारी जींस-टीशर्ट में ऑफिस नहीं आएगा. अगर किसी ने आदेश का उल्लंघन किया तो उसे सजा दी जाएगी.
चप्पल पर भी बैन
ना सिर्फ कर्मचारियों को अब फॉर्मल में आना है, बल्कि पैरों में भी जूते पहनने हैं. किसी भी कर्मचारी को चप्पल में ऑफिस के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा प्रसारण निगम ने भी भी हाल में अपने सारे ड्राइवर्स, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी एवं तकीनीकी कर्मचारियों को भी अपनी यूनिफॉर्म में ऑफिस आने की हिदायत दी है. इसे लेकर भी ऑर्डर पास किया जा चुका है.
.
Tags: Ajab Gajab, Electricity Department, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 09:48 IST