अब टिकट के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लंबी कतार, जोधपुर रेलवे को मिला ये 5 मोबाइल डिवाइस, ऐसे करेगा काम

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर:- उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जोधपुर मंडल को 05 एम-यूटीएस सिस्टम दिए गए हैं. यह डिवाइस मुख्य रेलवे स्टेशन पर अनरिजर्व्ड टिकट पर यात्रा करने, यात्रियों को टिकट देने के साथ कई सुविधा मिलेगी. अमिताभ महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे के कुशल निर्देशन और मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में जोधपुर मंडल को 05 एम-यूटीएस डिवाइस दिए गए है.
जोधपुर मंडल को दिए गए 5 डिवाइस
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने लोकल 18 को बताया कि अनरिजर्व्ड टिकटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रधान कार्यालय से 05 एम-यूटीएस डिवाइस जोधपुर मंडल को दिए गए हैं. यह डिवाइस एचएचटी टैब के साथ में प्रिंटर डिवाइस से कनेक्ट होंगे. स्टेशन पर बुकिंग काउंटर या यूटीएस काउंटर पर अधिक भीड़ होने पर रेलवे बुकिंग स्टाफ के सुपरवाइजर द्वारा यात्रियों के पास जाकर भीड़ को कम करने के लिए अनारक्षित टिकट दिया जाएगा. ऐसे यात्री लंबी कतारों में लगने के बजाय मोबाइल यूटीएस से टिकट हासिल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें:- आबादी के नजदीक आया बीमार पैंथर, डर से कांपने लगे लोग, सरिस्का टीम ने पहुंचकर किया रेस्क्यू
एक बार में इतने अनारक्षित टिकट करेगा प्रिंट
उन्होंने बताया कि मुख्यत: यूटीएस काउंटरो पर अधिक भीड़ हो जाती है, तो उस लाइन में भीड़ कम करने के लिए रेलवे स्टाफ अपना सिस्टम डिवाइस ले जाकर वहां यात्रियों को आसानी से टिकट दे सकता है. यह डिवाइस एक बार में 150 अनारक्षित टिकट प्रिंट कर सकता है. वहीं अब स्टेशन पर मुख्य त्योहारों और मेलों पर अधिक भीड़-भाड़ होने पर इस डिवाइस से यात्रियों को समय की बचत के साथ टिकट मिल पाएगा. इससे लोगों का समय बचेगा और काउंटरों पर भीड़ में भी कमी आएगी.
.
Tags: Indian railway, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 11:14 IST