Nagar Nigam Removed Encroachment From Vaishali Nagar Stone Throwing – जयपुर में अतिक्रमियों ने किया पुलिस पर पथराव, अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया तब हो सकी कार्रवाई

विद्याधर नगर में निगम ने अपनी बेशकीमती जमीन को अतिक्रमियों से कराया मुक्त, समझाइश के बाद भी नहीं मानें अतिक्रमी तो निगम की टीम पर किया पथराव

अश्विनी भदौरिया / जयपुर। विद्याधर नगर में निगम ने अपनी बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया। हालांकि, इसके लिए निगम की टीम को काफी प्रयास करने पड़े। करीब तीन घंटे तक चली कार्रवाई में निगम ने 30 परिवारों को निगम की जमीन से बाहर किया और कब्जा ले लिया।
इस दौरान कुछ अतिक्रमियों के चोट भी आईं। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया।विवाद की स्थिति भांपते हुए निगम की टीम पहले से स्थानीय थाना पुलिस से लेकर पुलिस लाइन से करीब 100 जवानों को लेकर मौके पर पहुंची थी। अब इस जमीन को गैराज शाखा अपने उपयोग में लेगी।
कुछ अतिक्रमियों को निगम ने सेवापुरा कचरा डिपो पर भेज दिया। इन लोगों का कहना था कि हम कचरा बीनने का काम करते हैं तो हमें वहां भेज दिया जाए। इसके अलावा कुछ परिवार इधर-उधर चले गए।
नहीं सुनी, कर दिया पथराव
गैराज शाखा के उपायुक्त अतुल शर्मा ने पहले सभी अतिक्रमियों से समझाइश की, लेकिन अधिकतर जगह खाली करने को राजी नहीं थे। इसके बाद जेसीबी से झुग्गी-झोपडिय़ों को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की गई तो महिलाएं जेसीबी के आगे लेट गईं। महिला पुलिसकर्मियों ने इनको हटाया तो पथराव शुरू हो गया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई को पूरा कराया।
पहले बीवीजी को दिया था किराए पर
जब बीवीजी ने राजधानी में काम करना शुरू कर दिया था तो उस समय निगम ने इस जगह को किराए पर दे दिया था। यहां कचरा ट्रांसफर डिपो संचालित होता था। इस कचरे में से ये लोग कचरा बीनने का काम करते थे। धीरे-धीरे यहां कब्जा शुरू कर दिया। बाद में स्थानीय लोगों के विरोध के बाद ट्रांसफर डिपो तो हट गया, लेकिन अतिक्रमी बने रहे।