Rajasthan
Thar masquerading as Kaal crushed 3 family members including woman | Jaipur Accident News: काल बनकर आई गाड़ी ने महिला समेत परिवार के 3 लोगों को कुचला, मच गया कोहराम
जयपुरPublished: May 21, 2023 12:39:14 pm
Jaipur Accident News: परिवार के सभी लोग हरिद्वार जाकर आए थे और यहां रामनगर रोड़ पर अर्निया वाली ढाणी के पास अपने घर जाने के लिए पेड़ के नीचे बैठे थे।
Chaksu Accident
Jaipur Accident News: चाकसू इलाके में पेेड़ के नीचे अपने घर जाने के लिए बैठे एक ही परिवार के तीन लोगों को गाड़ी ने कुचल दिया। अचानक हुई दुर्घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया तथा लोग इधर उधर भागने लगे। गाड़ी के चालक इनको टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए। कार के जाने के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।