अब स्टांप पेपर लेना हुआ ऑनलाइन, देना पड़ेगा डिजिटल सिग्नेचर और फोटो, जानें प्रक्रिया
मोहित शर्मा/ करौली. स्टांप पेपर एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है. जिसकी जरूरत हर एक छोटे आदमी से लेकर एक बड़े से बड़े बिजनेसमैन तक को पड़ती है. कानूनी कार्रवाई से लेकर किसी भी संपत्ति को बेचने और खरीदने में भी इस दस्तावेज की अहम भूमिका होती है. जो अब तक कोर्ट में जाकर उपभोक्ताओं को सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर एक साइन मात्र से आसानी से मिल जाता था. लेकिन, अब स्टांप पेपर खरीदने के लिए आपको अनिवार्य रूप से ऑनलाइन प्रक्रिया से भी गुजारना पड़ेगा और इसके अलावा उपभोक्ता को अपना डिजिटल सिग्नेचर और फोटो भी अपने ही एड्रेस प्रूफ आधार कार्ड के साथ देना होगा. तब जाकर आपको ई- स्टांप पेपर की ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण होने पर स्टांप मिल सकेगा.
स्टांप विक्रेता ललित कुमार शर्मा ने बताया कि पहले हम आधार को देखते हुए रजिस्टर में एंट्री करके उपभोक्ता को स्टांप दे देते थे. लेकिन 1 अप्रैल 2023 से स्टांप खरीदने में भी ऑनलाइन प्रक्रिया आने पर उपभोक्ता को आॅरिजिनल आईडी के साथ ही स्टांप मिल सकता है. उन्होंने बताया की नई ऑनलाइन प्रक्रिया से बिना कस्टमर के आधार कार्ड और उसके डिजिटल सिग्नेचर और फोटो लेने से पहले स्टांप जारी नहीं हो पाता है. हालांकि स्टांप पेपर की नई ऑनलाइन प्रक्रिया के आने से शुरुआत में जरूर कस्टमर परेशान हो रहे हैं. लेकिन स्टांप की ऑनलाइन प्रक्रिया होने से सबसे ज्यादा फायदा फर्जीवाड़ो में होगा. ऑनलाइन प्रक्रिया के आने से अब कोई भी फर्जीवाड़ा नहीं कर सकता है.
ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा उपलब्ध
इतना ही नहीं अब उपभोक्ता ऑनलाइन स्टांप खरीदने के साथ-साथ स्टांप का पेमेंट भी स्टांप की संख्या के अनुसार उस पर लगने वाले सरकार के 30% सरचार्ज के साथ ऑनलाइन भुगतान की भी प्रक्रिया यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए की जा सकती है. जिससे नगद राशि की परेशानी से भी उपभोक्ताओं को राहत मिल सकती है.
इनका यह कहना
सीनियर अधिवक्ता उमेश पाल का स्टांप की ऑनलाइन प्रक्रिया के ऊपर कहना है कि सरकार ने जो स्टांप पेपर की खरीद पर ऑनलाइन प्रक्रिया की है यह बिचौलियों को हर स्टांप पेपर पर फर्जीवाड़ा रोकने के लिए की है. अब जिसको असल में स्टांप पेपर की जरूरत है वह व्यक्ति अपने ओरिजिनल डिजिटल साइन करके ही स्टांप खरीद सकता है. पहले कोई भी व्यक्ति किसी के भी आधार कार्ड से स्टांप खरीद लिया करते था. लेकिन ऑनलाइन ई – स्टांप की प्रक्रिया आने से अब ऐसी सभी फर्जीवाड़ो की प्रक्रिया पूर्णतः बंद हो गई है.
.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 19:30 IST