अभिषेक, ईशा और समर्थ के लव ट्राएंगल पर भड़कीं फलक नाज, ‘उड़ारियां’ एक्ट्रेस को लिया आड़े हाथ, बोलीं-‘पागल बना के…’

मुंबई. ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच ‘बिग बॉस 17’ के प्रीमियर के दौरान से नोंक-झोंक चल रही है. ऐसे में वाइल्ड कार्ड के तौर पर ईशा के बॉफ्रेंड समर्थ जुरेल की एंट्री ने सबको चौंका दिया. अभिषेक और ईशा पहले कभी रिलेशनशिप में रहे थे. लेकिन जुरेल की एंट्री से पहले दोनों के रिलेशन को लेकर घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स भी तरह-तरह के कयास लगा रहे थे. जुरेल की एंट्री के बाद बिग बॉस हाउस में लव ट्राएंगल देखने को मिल रहा है. इससे न सिर्फ अभिषेक बल्कि ऑडियंस भी कन्फ्यूज हो गई है. आखिर ईशा किसके साथ रिलेशन में है?
बिग बॉस ने ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को भेज कर बड़ा ट्विस्ट डाल दिया है. हालांकि ईशा ने पहले उनकी गर्लफ्रेंड होने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने इस रिलेशनशिप को स्वीकार कर लिया है. इससे ‘बिग बॉस 16’ की पूर्व कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस फलक नाज़ उनपर भड़क गई हैं.

फलक नाज की पोस्ट वायरल हो रही है.
फलक नाज ने अभिषेक और समर्थ के प्रति उनकी फीलिंग्स पर अस्पष्ट रुख के लिए ईशा की आलोचना की. फलक ने लिखा, “मुझे समझ नहीं आया इस लड़की की समस्या क्या है? कभी कहती है कि इसे अभिषेक से प्यार है फिर कहती हैं नहीं है. फिर अचानक समर्थ से लड़ती है कि तूने क्यों कहा हम रिलेशनशिप में हैं फिर बोलती है कि मुझे समर्थ से प्यार है!!!”
अभिषेक कुमार को पागल बना के रख दियाः फलक नाज
फलक ने आगे लिखा, “तुमने एक लड़के का पागल बना के रख दिया है ईशा… मैं अभिषेक को बहुत पहले से जानती हूं, अभिषेक संवेदनशील है और मुझ पर विश्वास करो मुझे इस वक्त उसको इस हाल में देखना बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा. यहां अगर कोई लड़का ऐसा करता तो 50 बातें उसको सुनने को मिल चुकी होती दुनिया से.”
फलक नाज ने खुले आम किया अभिषेक कुमार का सपोर्ट
फलक नाज ने आगे लिखा, “बात लड़का या लड़की की नहीं है, लेकिन बात यहां एक इंसान और उसके व्यक्तित्व की है.. ना हमेशा लड़कियां सही होती हैं ना हमेशा लड़के गलत होते है… मुझे उम्मीद है कि अभी इस बकवास स्थिति से मजबूत होकर बाहर आए.”
.
Tags: Bigg boss, Falak Naaz
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 24:31 IST