अमिताभ बच्चन को पसंद नहीं आई थी बहू ऐश्वर्या राय ये हरकत! लोगों के सामने ऐसे याद दिलाई, ‘परंपरा-प्रतिष्ठा-अनुशासन’

नई दिल्ली. बॉलीवुड में बड़े परिवारों की जब-जब बात आती है. तो बच्चन परिवार का जिक्र हमेशा होता है. इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित और प्रतिष्ठित परिवारों की लिस्ट में ये परिवार शामिल है. फैमिली वैल्यूज की बात जब-जब होती है, तब-तब महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार का जिक्र होता है. जूनियर बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय से हुई, जिसके बाद से वह भी अनुशासनित परिवार का हिस्सा बन गईं. साल 2007 के बाद से लगातार वह आदर्श बहू के गोल्स दे रही हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अमिताभ बच्चन के सामने ऐश्वर्या ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद बिग बी शर्मिंदा होते दिखाई दिए.
बच्चन परिवार के प्यार भरे वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन का अपने ससुर अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. क्योंकि वीडियो में बिग बी सहज नहीं लगे. क्या हुआ ऐसा और क्या अमिताभ ने कहा आप भी जानिए…
क्यों शर्मिंदा हो गए अमिताभ
दरअसल, वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन एक इवेंट में दिखाई दे रहे हैं. ऐश्वर्या मीडिया से बात करती नजर आ रही हैं, तभी अमिताभ वहां आते हैं और एक्ट्रेस अपने ससुर को गले से लगाते हुए उन पर प्यार बरसाते हुए कहती हैं कि ये बेस्ट… बेस्ट बेस्ट हैं. हालांकि, ऐश्वर्या के ऐसा करने से अमिताभ थोड़े सहज नहीं हुए और शर्मिंदा हो गए.
This is hard to watch no matter how many times you’ve seen it
by in BollyBlindsNGossip
.
Tags: Aishwarya rai bachchan, Amitabh bachchan
FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 11:48 IST