अमिताभ बच्चन संग नजर आ चुकीं ये चाइल्ड एक्ट्रेस, 25 की उम्र में बनीं दुल्हन, जानिए कौन है दूल्हा?

नई दिल्ली. साल 2007 में फिल्म ‘चीनी कम’ में अमिताभ बच्चन संग बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुकीं स्वीनी खरा अब काफी बड़ी हो चुकी हैं. एक्ट्रेस का लुक भी काफी बदल चुका है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई है. साथ ही अपनी शादी की फोटोज एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अचानकर शेयर कर फैंस को भी हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस के फैंस उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं.
फिल्मी दुनिया में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कदम रखने वाली एक्ट्रेस स्विनी खरा ने 26 दिसंबर 2023 को राजस्थान के जयपुर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी रचाई थी. अब उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस की शेयर की गई इन तस्वीरों पर उनके फैंस खूब प्यार भी लुटा रहे है. समाने आई फोटोज में एक्ट्रेस शादी के जोड़े में पति संग काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. खूबसूरत गुलाबी लहंगे में एक्ट्रेस का लुक काफी शानदार लग रहा है.
‘मैं इसकी शक्ल नहीं देखना चाहता’, जितेंद्र को जब फिल्म से डायरेक्टर ने कर दिया था बाहर, पिता के सबक ने बदली थी जिंदगी
दिल जीत लेगा अमिताभ की को-स्टार का खूबसूरत लुक
बात अगर फोटो में नजर आ रहे स्विनी के लुक की करें तो एक्ट्रेस ने इस खास दिन पर पिंक कलर का हैवी ट्रांसपेरेंट लहंगा पहना है, जिसे उन्होंने बहुत ही खूबसूरती से नेट के पिंक दुपट्टे के साथ कैरी किया हुआ है. उनके लहंगे पर हुई गोल्डन कढ़ाई तो उनके आउटफिट को और ज्यादा ग्रेसफुल बना रही है. आज ट्रेंड के मुताबिक उनके दुप्पटे पर एक्ट्रेस के पति के नाम का पहला अक्षर भी लिखा नजर आ रहा है. अपने लुक को बढ़ाने के लिए स्विनी ने कुंदन नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स भी पहने हैं.
जानें कौन हैं स्विनी खरा के हस्बैंड
टीवी और फिल्मों में नजर आ चुकीं स्विनी खरा ने जिनसे शादी रचाई है वह कोई और नहीं बल्कि उनके लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड उर्वीश देसाई हैं. जिन्होंने शादी के इस खास दिन पर ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी. इसे कंप्लीट लुक देने के लिए उन्होंने गले में सफेद मोतियों की माला भी पहनी हैं. उर्वीश का रॉयल लुक शेयर की गई फोटोज में साफ नजर आ रहा है. उर्वीश देसाई और स्वीनी ने इसी साल मार्च में सगाई की थी, दोनों की सगाई की तस्वरें भी सोशल मीडिया पर छा गई थीं.
बता दें अपने अब तक के एक्टिंग करियर में स्विनी खरा ने अमिताभ बच्चन और तब्बू स्टारर फिल्म चीनी कम के अलावा एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म में भी काम किया, इसके साथ ही वो जिंदगी खट्टी मीठी, दिल मिल गए जैसे कई पॉपुलर शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
.
Tags: Amitabh Bachachan, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 19:37 IST