अमिताभ बच्चन से जब झगड़ गए विधु विनोद चोपड़ा, डायरेक्टर को सताने लगा डर, गिफ्ट की करोड़ों की रोल्स रॉयस

नई दिल्ली: ’12वीं फेल’ (12th Fail) की कामयाबी के बीच विधु विनोद चोपड़ा और उनकी फिल्मों के किस्से खूब सुनने को मिल रहे हैं. दरअसल, फिल्मकार अपनी फिल्म के प्रचार के लिए जहां भी गए, वहां अपने साथ यादों का पिटारा भी लेते गए. उन्होंने फिल्म ‘एकलव्य’ की शूटिंग के किस्से के बहाने अमिताभ बच्चन की शख्सियत और अपने रवैये के बारे में भी दिलचस्प खुलासे किए.
विधु विनोद चोपड़ा का बर्ताव बतौर निर्देशक काफी कलाकारों को असहनीय लगता है. उन्हें झेलना अपने-आप में एक मशक्कत होती है. अमिताभ बच्चन को जब विधु के साथ ‘एकलव्य’ में काम करने का मौका मिला, तो जया बच्चन ने उन्हें डायरेक्टर के मिजाज के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि वे विधु को हफ्तेभर भी बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. जैसा सोचा था, वैसा हुआ भी. शूटिंग को 10 दिन ही गुजरे थे कि अमिताभ और विधु के बीच मतभेद होने लगे.
अमिताभ बच्चन को गिफ्ट की लग्जरी कार
विधु ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें डर सताने लगा कि कहीं अमिताभ बच्चन बीच में ही ‘एकलव्य’ की शूटिंग छोड़कर न चले जाएं, लेकिन अमिताभ बच्चन ने उनकी आशंका के विपरीत बर्ताव किया. वे रोजाना की तरह सेट पर पहुंचे और फिल्म की शूटिंग पूरी की. डायरेक्टर अमिताभ बच्चन के पेशेवर रवैये से इतना खुश हुए कि उन्हें रोल्स रॉयस कार उपहार में दे दी, जिसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपये थी.
अमिताभ बच्चन का शानदार अभिनय
‘एकलव्य’ मूवी की बात करें, तो लोगों ने इसे काफी पसंद किया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म कैसी है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसे भारत ने ऑस्कर के लिए भेजा था. फिल्म में अमिताभ बच्चन का अभिनय शानदार है.
.
Tags: Amitabh bachchan
FIRST PUBLISHED : November 14, 2023, 22:14 IST