अरबाज खान की शादी की रस्में हुईं शुरू, अर्पिता खान के घर पहुंचे कई सितारे, बेटे अरहान भी आए नजर

नई दिल्ली. सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खबरों में बने रहते हैं. आज ये एक्टर 56 की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की शादी की रस्में शुरू हो गईं हैं और उनके निकाह में शामिल होने फिल्मी जगत के कई बड़े सितारे भी पहुंच चुके हैं. अरबाज खान अपनी बहन अर्पिता खान के घर पर एक छोटे से फंक्शन में दूसरी बार निकाह करने जा रहे हैं. इस मौके पर उनके परिवारवालों सहित कई बॉलीवुड सितारों ने भी अर्पिता खान के घर पर मौजूदगी दर्ज कराई है.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान भी पिता की दूसरी शादी में शामिल होने पहुंचे हैं. अरहान के अलावा अरबाज खान के छोटे भाई सोहेल के बेटे, उनके पिता सलीम खान, मां सलमा, भाई सलमान, बहन अलविरा और बहनोई अतुल अग्निहोत्री को अर्पिता खान के घर जाते देखा गया है.
अरबाज खान आज परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में मेकअप आर्टिस्ट शौरा खान संग निकाह करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल काफी समय से डेट कर रहा था. अरबाज खान ने 1998 में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. इक कपल की मुलाकात सेट पर हुई थी और तकरीबन 19 सालों तक शादीशुदा रहने के बाद 2017 में कपल ने तलाक ले लिया था.
जॉर्जिया एंड्रियानी को कई साल किया था डेट
मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज खान मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे. इस कपल ने 3 साल तक डेट किया था, लेकिन फिर अचानक उनका ब्रेकअप हो गया. अरबाज खान संग ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए जॉर्जिया एंड्रियानी ने कहा था कि उन्हें ये बिल्कुल पसंद नहीं है कि लोग उन्हें अरबाज खान की गर्लफ्रेंड के तौर पर पहचाने.
.
Tags: Arbaaz khan, Entertainment, Entertainment news., Salman khan
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 19:13 IST