National
अरुणाचल प्रदेश में भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता | Earthquake in Arunachal Pradesh, 3.7 magnitude on Richter scale

अरुणाचल प्रदेश का पूरा राज्य भूकंप के लिहाज से बहुत ही उच्च जोखिम क्षेत्र में आता है। इस भूकंप एटलस में भूकंपीय क्षेत्र V में चिंहित किया गया है। यह बहुत ही खतरनाक स्तर है। अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के खतरे का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इन इन दिनों हर 15 दिन में भूकंप आ जा रहा है। बस गनीमत यही है कि इसकी गति बहुत कम रहती है। इसके कारण पता भी नहीं चलता है।