अलमारियों के लाॅकर्स तोड़कर लाखों के जेवर चोरी

जयपुर
शहर में तेजी से बढ़ रही चोरी की वारदातों के बीच एक बार फिर से चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया है। चोर घर के लाॅकर्स में रखे हुए सोने चांदी के जेवरों के साथ ही कैश भी ले गए। इसकी सूचना पड़ोसी ने मकान मालिक को दी। जब वे घर लौटे और घर की हालत देखी तो पुलिस को सूचना दी और केस दर्ज कराया। जांच कर रही चित्रकूट थाना पुलिस ने बताया कि चित्रकूट योजना में रहने वाले नथमल सैनी के यहां वारदात हुई है।
सैनी अपने परिवार के साथ बाहर गए थे। इस बीच पड़ोसी को घर की जिम्मेदारी सौंपी थी। पड़ोसी अरविंद सुरोलिया ने पुलिस को बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वे अपने घर को लाॅक करने आए थे उस समय तो सब सही था। कुछ देर के बाद नजर डाली तो पता चला कि घर खुला पड़ा है लाॅक टूटा हुआ है। इस पर नथमल सैनी को सूचना दी और सौ नंबर पर फोन किया। नथमल सैनी ने पुलिस को बताया कि अलमारियों में लाॅकर्स के ताले तोड़े गए हैं।
वहां से सोने का हार, अंगूठी, चेन, सोने के कड़े, चांदी केपचास सिक्के चोरी हो गए। करीब साठ हजार रुपए कैश भी चोरी हो गया। सौ, पचास, दस, बीस , दो और एक रुपए के ये सभी नोट नए थे और गड्डियों मंे लगे हुए थे। चोरी गए सोने की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है। गौरतलब है कि शादियों के सीजन में अचानक चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं।