अलवर के इस गांव में दुर्लभ खनिज भंडार की खोज में खुदाई शुरू, अब तक मिल चुका है यह

पीयूष पाठक/अलवर. अलवर जिले के बीलेटा गांव में पिछले दिनों लेड, जिंक व सिल्वर डिपाजिट के संकेत मिलने के बाद खान विभाग द्वारा इस क्षेत्र में ड्रिल शुरू कराया गया है. इसमें जमीन के अंदर की चट्टान से पता लगाया जाएगा कि यहां लेड, जिंक, सिल्वर आदि खनिज का कितना भंडार है. ड्रिल में अभी काली चट्टान के अवशेष निकल रहे हैं. इससे उम्मीद है कि यहां अच्छी मात्रा में लेड, जिंक, सिल्वर व अन्य खनिज हो सकते हैं. अभी मौके पर एक ड्रिल शुरू की गई है. इसमें अच्छे रिजल्ट मिलने के बाद और भी स्थानों पर ड्रिल शुरू की जाएगी.
खनिज विभाग के वरिष्ठ भू वैज्ञानिक महेश शर्मा ने बताया कि बिलेटा गांव में 20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में खनिज भंडार मिलने के संकेत मिले थे. जिसके बाद यहां ड्रिल शुरू की गई. जिसमें शुरुआती चरण में काली चट्टान के अवशेष निकल रहे हैं. जिसमें लेड जिंक सिल्वर व अन्य खनिज यहां मिल सकते हैं. महेश शर्मा ने बताया कि अलवर के बिलेटा गांव में जो डिपॉजिट निकल रहे हैं. उसे सर्वश्रेष्ठ डिपॉजिट माना जाता है. इस तरह के डिपॉजिट समुद्र में शून्य ऑक्सीजन की स्थिति में बनते हैं.
अलवर शहर के राज ऋषि कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ रामानंद यादव ने सबसे पहले इस बात का खुलासा किया था कि अलवर जिले के बिलेटा गांव की पहाड़ी इलाके में पत्थरों में लेड, सिल्वर जैसा चमकीला पत्थर निकल रहा है. डॉ. रामानंद यादव के बाद खान विभाग के भू वैज्ञानिकों ने मौके से पत्थर लेकर सैंपल की जांच कराई. तो यह सामान्य पत्थर से 7 गुना वजनी और चमकीला पाया गया. इसके बाद यहां पर खान विभाग की ओर से ड्रिल शुरू की गई.
.
FIRST PUBLISHED : July 23, 2023, 19:38 IST