अलवर को स्वच्छ बनाने का सपना तभी होगा साकार, जब शहरवासी दें नगर निगम का साथ

पीयूष पाठक/अलवर. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगर निकाय व निगम का एक योगदान रहता है. ऐसे में सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए अब अलवर नगर निगम ने कमर कस ली है. इसको देखते हुए नगर निगम द्वारा आगे दिनों में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमें सफाई व्यवस्था सहित अवैध अतिक्रमण पर पूर्ण रूप से ध्यान दिया जाएगा.
इससे पहले नगर निगम द्वारा आमजन से अपील की है कि सब एक साथ मिलकर अलवर शहर को स्वच्छ बना सकते हैं. इसके तहत उन्होंने कहा कि हर व्यापारी अपने पास कचरा पात्र रखें और नगर निगम की कार्यवाही में पूरी तरह से सहयोग करें. अगर ऐसा चलता रहा तो आगामी दिनों में अलवर स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आएगा.
नगर निगम अलवर के आयुक्त मनीष फौजदार ने कहा कि जिस तरह शहर में माहौल देखा जा रहा है कि दुकान के बाहर बाजार में सामान रखकर अस्थाई अतिक्रमण किया जाता है और ठेले और थड़ी द्वारा नॉन वेडिंग जोन में भी अतिक्रमण करके बैठे हैं, इसके चलते मुख्य बाजार में वाहनों का जाम लग जाता है. जिसके वजह से आमजन को काफी समस्या होती है.
अलवर शहर की हालत को देखते हुए हमारे अतिक्रमण दस्ते को निर्देशित कर दिया गया है. जहां भी अतिक्रमण हो रहा है, वहां से अतिक्रमण हटाकर सुगम राह बनावे और जो व्यक्ति जो लोग नहीं मान रहे हैं उनके खिलाफ नियमों के अंतर्गत कार्यवाही करें. इसके तहत अलवर शहर के मुख्य चौराहा और बाजार में कार्यवाही की गई है. नगर निगम के आयुक्त ने आमजन से अपील है कि रोड पर अपना दुकान का सामान नहीं रखें और नॉन वेंडिंग जोन में ठेले विक्रेता अपने ठेले ना लगाए. शहर में जनता को समस्या होती है और व्यापार में भी नुकसान होता है.
आमजन से ली जाएगी मदद
आयुक्त ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था के संदर्भ में शहर के बाजारों के व्यापारियों से सहयोग लिया जाएगा. व्यापारियों को समझाइए की जाएगी कि वह अपने दुकान के बाहर एक कचरा पात्र रखें. जब तक व्यापारियों का सफाई व्यवस्था को लेकर सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक यह है काम पूरा सफल नही होगा. इसमें मुख्य समस्या यह है की सफाई कर्मचारी द्वारा कचरा उठाने के बाद भी व्यापारियों द्वारा सुबह कचरा दोबारा बाहर फेंक दिया जाता है. जिससे पूरे दिन शहर में कचरे की समस्या रहती है.
बाजार में हर दुकान के पास लगे डस्टबिन
मनीष फौजदार ने बताया कि जब नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण और सफाई व्यवस्था को लेकर कार्रवाई की जाती है, तो यह नाराजगी सामने आती है और यह नाराजगी एक तरह से वाजिद भी है. लेकिन जब तक शहर से अतिक्रमण नहीं हटेगा जिसके फल स्वरुप आमजन बाजार में घूम नहीं सकेंगे न यातायात सही ढंग से हो पाएगा. जिससे बाजार में व्यापार में भी काफी फर्क आता है तो ऐसे में जरूरत है कि आमजन और व्यापारी वर्ग इसमें पूरी तरह से सहयोग करें.
.
Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 20:49 IST