अलवर जिले के तैराक अजमेर के लिए रवाना, राज्य स्तर प्रतियोगिता में लेंगे भाग

पीयूष पाठक/अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के खिलाड़ियों ने खेल जगत में अपना प्रतिष्ठान बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है. तैराकी के क्षेत्र में भी यह जिला बेहद प्रतिष्ठित है, और उन्होंने जिले का नाम बड़े स्तर पर ऊंचा किया है. आने वाले दिनों में, राज्य स्तरीय आरबीएसई स्कूल तैराकी प्रतियोगिता में अलवर के खिलाड़ी अपनी क्षमताओं का परिचय देंगे, जो कि अजमेर में आयोजित की जाएगी. टीम ने प्रतियोगिता से पहले ही अपने जीत की उम्मीद जताई है.
अलवर की टीम के कोच प्रीति बाला और शंभू सैनी ने बताया कि अजमेर में राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अलवर टीम को तैयार किया गया हैं. इस प्रतियोगिता में 14 साल के बालक वर्ग मे माउंट लिटरा ज़ी स्कूल अलवर के छात्र और छात्राएं वेदांत मिश्रा, उदित सिद्धा और ध्रुपद सिंह और इसके साथ ही बालिका वर्ग से जश्नूर कौर, ख्याति शर्मा, कार्तिका यादव, हर्षवी, सानवी सिंह, तनिष्का सिंह, इकरा खान का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे हुआ है. यह सभी खिलाड़ी अजमेर के पूल में अपना हुनर दिखाएंगे. अलवर के लिए गोल्ड जीतेंगे और रिकॉर्ड भी बनाएंगे.
टीम के खिलाड़ियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए टीम ने मिलकर मेहनत की है और वह इस प्रतियोगिता में अपने पूरे दमख़म के और पूरे जोश के साथ तैराकी प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाएंगे. साथ ही, अलवर के लिए मेडल भी प्राप्त करेंगे. खिलाड़ियों ने बताया कि कोच की देखरेख में उन्होंने अपने अभ्यास को बेहतरीन तरीके से पूरा किया है और उन्हें विश्वास है कि वह इस प्रतियोगिता में मेडल हासिल करेंगे.
.
Tags: Alwar News, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 16:23 IST