India and Iran talk about development on Chabahar port | भारत और ईरान में हुई बातचीत, चाबहार बंदरगाह पर स्थापित किया जा सकता है दीर्घकालिक सहयोग ढांचा

नई दिल्लीPublished: Jan 16, 2024 11:38:22 am
India-Iran Big Talks: भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय ईरान के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाह समेत अन्य प्रमुख ईरानी नेताओं से भी मुलाकात की और चाबहार बंदरगाह से जुड़े एक बड़े विषय पर चर्चा की।
S. Jaishankar with H. Amirabdollahian
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) इस समय ईरान दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान जयशंकर ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (Ebrahim Raisi), विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन (Hossein Amir-Abdollahian) समेत दूसरे मुख्य ईरानी नेताओं से भी मिले। ईरानी राजधानी तेहरान (Tehran) में भारत और ईरान के विदेश मंत्रियों के बीच हाई लेवल मीटिंग भी हुई और इस मीटिंग के दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। भारत और ईरान के विदेश मंत्रियों के बीच चाबहार बंदरगाह (Chabahar Port) के बारे में भी चर्चा हुई।