अलवर में स्वर्ण रथ में विराजित होकर नगर भ्रमण के लिए निकले श्रीजी, रथ यात्रा में आया जयपुर का हाथी
पीयूष पाठक/अलवर : सकल जैन समाज व महावीर जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में अलवर शहर में तीन दिवसीय भगवान महावीर जयंती महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस महोत्सव के दौरान जैन समाज की ओर से रथ यात्रा निकाली गई. इस रथ यात्रा का विशेष आकर्षण जयपुर से आया हाथी व स्वर्ण रथ रहा. इस स्वर्ण रथ में भगवान श्रीजी विराजित होकर नगर भ्रमण के लिए निकले. बता दे रथ यात्रा में पहली बार हाथी को शामिल किया गया.
आदिनाथ शिक्षण संस्थान के जॉइंट सेक्रेटरी मगन चंद जैन ने बताया कि सकल जैन समाज और महावीर जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय भगवान महावीर जयंती महोत्सव रविवार को सुबह 9 बजे अलवर शहर में शुरू हुआ. इसके उपलक्ष्य में बलजी राठौर की गली स्थित जैन मंदिर से भगवान की रथ यात्रा शुरू हुई. यह रथ यात्रा अलवर मुंशी बाजार, त्रिपोलिया, बजाजा बाजार, होप सर्कस, तांगा स्टैंड, पंसारी बाजार, घंटा घर, काशीराम चौराहे, भगत सिंह चौराहा होते हुए स्कीम नंबर 10 जैन मंदिर पहुंची. जिसमें कई झांकियां भी शामिल रही.
भगवान महावीर की महा आरती हुई
इस रथ यात्रा का प्रमुख आकर्षण स्वर्ण रथ रहा. जिसमें भगवान श्री जी विराजमान रहे. मगन चंद जैन ने बताया की झांकियां के साथ इसमें भजन मंडली, बैंड कार्यक्रम के साथ ही जयपुर से आए हाथी भी विशेष आकर्षण रहे. मगन चंद जैन ने बताया कि अलवर के होप सर्कस पर श्री आदिनाथ जैन शिक्षण संस्थान के बच्चों के द्वारा बैंड वादन का कार्यक्रम भी भव्य रूप से किया गया. इसी संस्थान की ओर से भगवान महावीर की महा आरती भी की गई. महावीर जयंती के इस उपलक्ष को सकल जैन समाज पूरे भव्य रूप से मनाएगी.
संगवान की लकड़ी से निर्मित है स्वर्ण रथ
मगन चंद जैन ने बताया कि जिस स्वर्ण रथ पर सवार होकर श्रीजी नगर भ्रमण पर निकले. इस रथ को दो दशक पहले से भी जयंती परिवार ने मंदिर को भेंट किया था. इस रथ का मॉडल सहारनपुर में देखा गया था. सहारनपुर से ही लाई गई सांगवान की लकड़ी से स्वर्ण रथ को तैयार किया गया.
इस स्वर्ण रथ की खास बात यह है कि इस रथ को बनाने के लिए भी कारीगरों को बाहर से ही बुलवाया गया था. कारीगरों की 5 साल की कड़ी मेहनत के बाद यह रथ तैयार हुआ. इस रात को सोने का वर्क लगाया गया है. तथा सोने का पानी का काम करवाया गया है. जिसके चलते दिखाई पड़ता है. इस स्वर्ण रथ को रथ यात्रा के दौरान ही प्रयोग में लिया जाता है.
.
Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 16:40 IST