अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था देवर, भाभी ने क्रूरतापूर्वक प्रेमी से उड़वा दी गर्दन, शव फेंका

विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर में एक महिला ने नाजायज संबंधों (illicit relations) में बाधक बन रहे अपने देवर की बेरहमी से हत्या (Murder) करवा दी. महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त की मदद से देवर को शराब पार्टी में बुलवाया और फिर धारदार हथियार से उसका गला कटवा दिया. इस युवक का शव तीन दिन पहले जयपुर के शिप्रापथ इलाके में रीको एरिया में नाले के पास पड़ा मिला था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ में मिली अहम जानकारियों के बाद इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाली भाभी उषा साहनी और उसके प्रेमी मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है.
एसीपी मानसरोवर भवानी शंकर के अनुसार 10 मार्च को सुबह 11 बजे एक युवक की गला कटी हुई लाश रीको एरिया में कचरे के ढेर में मिली थी. उसकी पहचान रंजन साहनी के रूप में हुई. रंजन मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. वह जयपुर में मजदूरी करता था. वह अपने बड़े भाई जितेंद्र साहनी, बहन संतोष और भाभी उषा के साथ रहता था. उषा के सांगानेर में कागजी मोहल्ले में रहने वाले मोहसिन रंगरेज से अवैध संबंध चल रहे थे. देवर रंजन साहनी को इसका पता चल गया था. वह अपनी भाभी के प्रेम संबंधों में बाधक बन रहा था. ऐसे में उषा ने अवैध संबंधों का राज उजागर होने के डर से देवर रंजन की हत्या की साजिश रची.
प्रेमी पर यूं हुआ पुलिस को शक
रंजन साहनी को अंतिम बार कागजी मोहल्ला, सांगानेर में मोहसिन रंगरेज और उसके एक साथी के साथ स्कूटी पर जाते हुये देखा गया था. इस पर शिप्रापथ थाना पुलिस टीम ने मोहसिन के घर दबिश दी तो वहां से गायब मिला. बाद में वह जहां काम करता था उस फैक्ट्री में पता लगाया तो वह वहां से भी गायब मिला. इस पर पुलिस का संदेह उस पर गहरा हो गया. इसी बीच मोहसिन के शिवदासपुरा रेलवे स्टेशन से जयपुर से बाहर भागने का पता चला. इस पर पुलिस ने उसे ट्रैक करके उसे धरदबोचा. पूछताछ में मोहसिन ने प्रेमिका उषा साहनी के इशारे पर रंजन की हत्या की बात स्वीकार कर ली. इस पर पुलिस ने उषा को भी गिरफ्तार कर लिया.
शराब पिलाकर काटा गला
पूछताछ में सामने आया कि मोहसिन और उसका दोस्त शराब पार्टी के बहाने रंजन को 9 मार्च की रात को रीको एरिया में लेकर पहुंचे. वहां उसे खूब शराब पिलाई. जब रंजन पूरी तरह से नशे में चूर हो गया तब छुरी से उसका गला काटकर हत्या कर दी और शव को कचरे में फेंककर मौके से भाग निकले. फिलहाल मोहसिन और उसकी प्रेमिका से पूछताछ की जा रही है. वहीं वारदात में शामिल दूसरे फरार आरोपी की तलाश भी की जा रही है.
आपके शहर से (जयपुर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Jaipur news, Murder case, Rajasthan latest news, Rajasthan news