Entertainment
असल जिंदगी का 'रॉकस्टार', जिसने गुरुद्वारे में गाकर साधे सुर, फैक्ट्री में…
मुंबई. बॉलीवुड सिंगर और पंजाबी गानों के महारथी ‘दिलजीत दोसांझ’ (Diljit Dosanjh) आज पूरी दुनिया में अपनी गायकी के लिए सराहे जाते हैं. भारत से लेकर विदेशों तक दिलजीत के कॉन्सर्ट हाउसफुल रहते हैं. गायकी के साथ एक्टिंग में भी दिलजीत दोसांझ अपने फैन्स के लिए किसी बड़े सुपरस्टार से कम नहीं हैं. दिलजीत दोसांझ आज 160 करोड़ रुपयों के मालिक हैं और कई बंगले-गाड़ियां दिलजीत की स्टार्डम में चार चांद लगाते हैं. लेकिन दिलजीत के लिए समय हमेशा से ऐसा नहीं रहा है. पंजाब के छोटे से गांव में जन्मे दिलजीत दोसांझ ने गुरुद्वारों में अपने सुर साधे हैं. आज भले ही दिलजीत संगीत की दुनिया के सुपरस्टार हैं, लेकिन कभी फैक्ट्री में काम करने का भी फैसला कर चुके हैं. दिलजीत ने खुद इस जर्नी को एक इंटरव्यू में शेयर किया है.