असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती का इंटरव्यू 07 सितंबर से, देखें पूरा शेड्यूल/ RPSC Assistant Engineer recruitment 2018 Interview start from 7 September check full schedule– News18 Hindi

नई दिल्ली. RPSC Asst. Engineer Interview : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2018 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए इंटरव्यू सात सितंबर 2021 से शुरू होगा. आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इंटरव्यू के लिए क्वॉलिफाई करने वाले अभ्यर्थी अपने इंटरव्यू की तिथि आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आरपीएससी के नोटिस के अनुसार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती का इंटरव्यू 30 सितंबर तक चलेगा.
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अनुसार असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के इंटरव्यू के लिए 1024 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इंटरव्यू देने जा रहे अभ्यर्थियों को अपने साथ अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र फोटोकॉपी के साथ लेकर जाना है. वरना इंटरव्यू से वंचित कर दिया जाएगा. साथ में कॉल लेटर या एडमिट कार्ड भी लेकर जाना है. इसे यथा समय आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
करना होगा कोविड प्रोटोकॉल का पालन
असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए इंटरव्यू देने जा रहे अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड संबंधी गाइडलाइन का पालन करना होगा. कोरोना महामारी के मद्देनजर इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू की तिथि से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट साथ लेकर जाना होगा.
ऐसे डाउनलोड करें आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती इंटरव्यू का शेड्यूल
– सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं
– अब न्यूज सेक्शन में जाएं
– अब यहां असिस्टेंट इंजीनियर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2018 के इंटरव्यू का लिंक मिलेगा
– इस लिंक यहां से पीडीएफ फाइल मिलेगी
– इसे डाउनलोड कर लें
ये भी पढ़ें
TIPS: इन 5 स्टेप्स में सीखिए फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना
Varanasi News: 1 सितंबर से अनलॉक होगा BHU, कोरोना गाइडलाइन के तहत चलेंगी ऑफलाइन क्लासेज
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.