अह्न सुंग का निधन: कोरियाई सिनेमा के महान अभिनेता को श्रद्धांजलि.

Last Updated:January 06, 2026, 09:44 IST
कोरियन सिनेमा के जाने माने एक्टर अह्न सुंग की का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. अभिनेता लंबे समय से ब्लड कैंसर से जंग लड़ रहे थे. कल यानी बीते दिन सोमवार 5 जनवरी को उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. उनके यूं अचानक इस दुनिया से जाने के बाद से ही कोरियन फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसरा हु है.
ख़बरें फटाफट
कोरियन सिनेमा में पसरा मातम
नई दिल्ली. कोरियाई सिनेमा के जीवित किंवदंती माने जाने वाले अभिनेता अह्न सुंग का 5 जनवरी को सुबह 9 बजे निधन हो गया है. 74 साल की उम्र में कैंसर के चलते उनका निधन हो गया है. अभिनेता के अंतिम संस्कार समिति ने इस दिन आधिकारिक घोषणा की कि उन्होंने अपने परिवार के सामने आखिरी सांस ली.
अभिनेता के यूं अचानक चले जाने से पूरी कोरियन सिनेमा में फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है. अह्न सुंग को कोरियन सिनेमा में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले सबसे बड़े कलाकारों में गिना जाता है. अपने 7 दशक के लंबे करियर में उन्होंने 170 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उनके जाने से एक दौर खत्म हो गया है.उनके यूं अचानक जाने की भरपाई कोई नहीं कर पाएगा.
किरदारों में फूंक देते थे जान
अह्न सुंग ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. लेकिन अपनी लगन और टैलेंट के दम पर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई और वह इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद चेहरों में से एक बन गए. हर उम्र के फैंस के वह चहीते थे.इंडस्ट्री में उनकी पहचान इसी से थी कि वह अपने किरदारों में जान फूंक दिया करते थे. उन्होंने हर तरह के रोल निभाए, एक्शन, थ्रिलर और ऐतिहासिक फिल्मों के लिए तो वह खासतौर पर जाने जाते थे.
‘नेशनल एक्टर’ बनकर कमाया नाम
अह्न सुंग ने अपने किरदारों में हमेशा सच्चाई और इंसानियत दिखाने की कोशिश की, फैंस तो उनके हर किरदार से खुद को जुड़ा महसूस करते थे. अच्छे एक्टर ही नहीं, वह अच्छे इंसान भी कहे जाते थे. यही वजह थी कोरिया में उन्हें प्यार से ‘नेशनल एक्टर’ के नाम से भी पुकारा जाता था. कैंसर के दौरान भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उनके करीबियों ने बताया कि वह जिंदादिल इंसान थे.
बता दें कि अह्न सुंग ने अपनी लाइफ में संघर्ष भी खूब किया था. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बहुत नॉर्मल लाइफ जी थी. तंगी के चलते उन्होंने फिल्मी दुनिया का सहारा लिया था.अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने खुद को साबित किया था. अब उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 06, 2026, 09:44 IST
homeentertainment
कोरियन सिनेमा को बड़ा झटका, दिग्गज अभिनेता अह्न सुंग की का निधन



