आंखें दांव पर लगाकर श्रीदेवी ने की थी फिल्म की शूटिंग, डॉक्टर्स ने भी दी हिदायत, फिल्म से हुई 2 गुनी कमाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके निभाए किरदार आज भी दर्शकों के जहन में जिंदा है. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कितने ही ऐसे किरदार निभाए हैं, जो यादगार बन गए हैं, साल 1986 में आई फिल्म ‘नगीना’ में भी उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था. हालांकि इस फिल्म में काम करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा था. बावजूद इसके एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को दांव पर लगाकर ये किरदार निभाया था.
01

अपने हर किरदार से वह दर्शकों का दिल जीत लिया करती थीं.news18
02

नई दिल्ली. बॉलीवुड के कई ऐसे स्टार्स हैं जो अपने किरदारों में जान फूंक दिया करते हैं. उन्हीं में से एक थीं लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi). कई बार तो उन्होंने बीमार होते हुए भी अपनी शूटिंग कंप्लीट की है. ऐसा ही कुछ उन्होंने साल 1986 में फिल्म ‘नगीना’ के लिए भी किया था. इस फिल्म में उन्हें बार-बार आंखों में लेंस लगाने पड़ते थे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें सख्त हिदायत थी कि आप इनका यूज नहीं करें लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी आंखें दांव पर लगाकर शूटिंग कंप्लीट की थी. जानें क्या था पूरा किस्सा. (फोटो साभार :IMDB)
03

बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन फैंस के जहन में वह आज भी बसी हुई हैं. यूं तो श्रीदेवी ने अपने एक्टिंग करियर में कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जिनमें उन्होंने अपने किरदार से फैंस को मुरीद बना दिया था. साल 1986 में आई फिल्म ‘नगीना’ में भी नागिन का किरदार निभाकर उन्होंने सभी को हैरान कर दिया था. इस फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था. इस फिल्म में काम करना एक्ट्रेस के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था, क्योंकि नागिन के किरदार के लिए उन्हें बार-बार अलग-अलग तरह के लेंस का इस्तेमाल करना पड़ता था जो कि उनकी आंखों के लिए ठीक नहीं था. (फोटो साभार :IMDB)
04

बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में श्रीदेवी ने असली सांपों के साथ भी कई सींस शूट किए थे. जो कि किसी भी एक्ट्रेस के लिए कोई आसान काम नहीं था. फिल्म नगीना के लिए तो श्रीदेवी ने अपनी आंखों तक दांव पर लगा दी थी. क्योंकि इस किरदार के लिए उनका लेंस लगाना बहुत रिस्की था. इससे उनकी आंखें खराब होने की कगार पर आ पहुंच गई थीं. डॉक्टर ने भी उन्हें सख्त हिदायत दी थी कि आप ये लेंस ना लगाए, लेकिन श्रीदेवी ने अपने काम को तव्वजों देते हुए किसी तरह नागिन वाले कैरेक्टर के लिए लेंस का इस्तेमाल किया था. हालांकि वह शूटिंग के दौरान अक्सर सेट पर आंखों में दवाईयां डालती नजर आती थीं. (फोटो साभार :IMDB)
05

श्रीदेवी को लेडी सुपरस्टार के नाम से भी जाना जाता था. अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के दम पर वह अपनी फिल्मों को अकेले अपने दम पर हिट कराने के लिए भी जानी जाती थीं. एक्टिंग को लेकर उनका जुनून उनके काम में साफ नजर आता था. वह ज्यादातर फिल्मों में ऐसे ही किरदारों में नजर आती थीं जो यादगार बन जाते थे. कितनी जुदाई, लाडला और खुदा गवाह जैसी कितनी ही ऐसी फिल्में हैं जिनमें बड़े स्टार्स होने के बाद भी श्रीदेवी ने अपने किरदार से दर्शकों का ध्यान खींचा था.(फोटो साभार :IMDB)
06

श्रीदेवी को लेडी सुपरस्टार के नाम से भी जाना जाता था. अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के दम पर वह अपनी फिल्मों को अकेले अपने दम पर हिट कराने के लिए भी जानी जाती थीं. एक्टिंग को लेकर उनका जुनून उनके काम में साफ नजर आता था. वह ज्यादातर फिल्मों में ऐसे ही किरदारों में नजर आती थीं जो यादगार बन जाते थे. कितनी जुदाई, लाडला और खुदा गवाह जैसी कितनी ही ऐसी फिल्में हैं जिनमें बड़े स्टार्स होने के बाद भी श्रीदेवी ने अपने किरदार से दर्शकों का ध्यान खींचा था.(फोटो साभार :IMDB)
07

नगिना में जब श्रीदेवी नागिन के किरदार में नजर आईं तो एक्टिंग के साथ-साथ दर्शकों ने उनके लुक को भी काफी पसंद किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म ने बजट से दोगुनी कमाई कर मेकर्स को भी मालामाल कर दिया था. हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं था. इस फिल्म का ऑफर पहले जयप्रदा को मिला था. लेकिन वह सांप के शूट करने से डरती थीं इसलिए उन्होंने डर के चलते फिल्म करने से इनकार कर दिया था, इसके बाद डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा ने श्रीदेवी को इस किरदार के लिए अप्रोच किया था. (फोटो साभार :IMDB)