आंवले की खेती से किसान हुआ मालामाल, 8 बीघा में की आंवले की खेती…आज हो रहा लाखों का मुनाफा

कालूरामजाट / दौसा.कहा जाता है कि किसान अपनी फसल को लेकर अच्छी उम्मीद रखते है.दौसा छारेड़ामें एक किसान ने ज्यादा मुनाफा और कम लागत की फसल करने का सुझावलिया. फिर किसान ने नई फसल के तौर पर अच्छा मुनाफे की फसल देखते हुए अपनी 8 बीघा जमीन में 300 आंवले का बगीचा लगा दिया. इस बगीचे में किसान को ज्यादा लागत नहीं आई और फसल में मुनाफा भी अब सही से मिल रहा है.
किसान विनोद कुमार मीणा ने बताया कि मेरी इस 8 बीघा की जमीन में 300 पेड़ आंवले का बगीचा लगाया गया है.मुझे इस बगीचे को लगाए हुए 20 साल हो गए है. हर साल में मेरे बगीचे से आंवले की अच्छी पैदावार होने से इन्हें बाजार में बेच रहा है, जिससे हमेंकाफी मुनाफा हो रहा है. हालांकि 2005 में 1 साल बगीचे को तैयार करने में लग गया, उसके बाद दूसरेसाल में 1लाख का आंवला बेच दिया. जिसके बाद आज तक लगातार हर साल आंवले की अच्छी फसल बेच रहेहै.हम यहांआंवले के बगीचे से हर साल 4 लाख की फसल बेच देतेहै.जब हमने बगीचा लगाया था तब बगीचे में कुल 1 लाख रुपए की लागत आई थी. उसके बाद से आज तक बगीचे में एक रुपए कीभी लागत नहीं लगाई. ना ही बगीचे में किसी तरह काओर कोई खर्च किया. आज मुझेआंवले की फसल से अच्छा मुनाफा हो रहा है और हर साल 4 लाख रुपए की फसल बेचदेता हूं.आंवले की फसल ज्यादातर अमचूर बनाने वाले वह आचार बनाने वाले लोग यहां से ले जाते हैं. यहां से दूर-दूर तक मेरे बगीचे के आंवले जाते हैं.
किसान ने बताया कि हमारे8 बीघा का खेत में पहले यहां पर होने वाली फसल जैसे गेहूं, जो, बाजराआदि अंकुरित बीज की फसल किया करता थे.इन फसलों में साल में कईबार तो खेतों की जुताई करनी पड़ती थी, पानी की ज्यादा आवश्यकता होती थी. इन फसलों को इन सभी को देखते हुए हमेंकुछ ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा था. मैं काफी परेशान था तब मेरे एक कृषि अधिकारी ने मुझे इस आंवला की खेती का आईडिया दिया और उन्हें बताया कि आप आंवला की खेती करो और आंवला के बगीचे से आप लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हो,इस बगीचे में लागत भी कम आएगी. उन्होंने सभी बात बताने के बाद आंवला के पेड़ों से लेकर बगीचा लगाने तक की सभी जानकारी मुझे दी.
.
FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 13:39 IST