आईएफएस अधिकारी हुये लापता, मां के निधन से डिप्रेशन में थे, -IFS officer in depression due to mother death went missing-late night police found– News18 Hindi

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा के सिविल लाइंस इलाके में रह रहे आईएफएस अधिकारी आलोकनाथ गुप्ता (IFS Officer Aloknath Gupta) लापता (Missing) हो गए थे . इस पर परिजनों ने शहर के नयापुरा थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जब उनकी तलाश शुरू की तो वे देर रात शहर में बारां रोड स्थित बोरखेड़ा इलाके में मिले. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गुप्ता पिछले दिनों मां के निधन के बाद से डिप्रेशन (Depression) में थे. गुप्ता के सही सलामत मिल जाने पर उनके परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली.
पुलिस उपाधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ ने बताया कि आलोकनाथ गुप्ता रात 8.30 बजे अपने सिविल लाइंस आवास से किसी को बताए बिना सरकारी गाड़ी लेकर निकले थे. वे अपना मोबाइल फोन भी साथ में लेकर नहीं गए. इससे परिवार के लोग परेशान हो उठे. उसके बाद वे काफी देर तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने गुप्ता को आसपास तलाशा, लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया. इस पर वे नयापुरा थाने पहुंचे और आलोकनाथ गुप्ता की गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस ने तत्काल गुप्ता की तलाश में शहर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू किया. उनकी गाड़ी की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास किये गये. अंतत: देर रात गुप्ता बारां रोड बोरखेड़ा क्षेत्र में मिले.
कुछ दिन पहले ही मां का कोरोना से हुआ था निधन
पुलिस उपाधीक्षक भगवत सिंह ने बताया कि आईएफएस अधिकारी आलोकनाथ गुप्ता की मां का कुछ दिन पूर्व कोरोना से निधन हो गया था. तब से ही वे डिप्रेशन में चल रहे थे. गुमशुम रहने लगे थे. वे 2 अगस्त को ही बिहार से कोटा आए थे. उनकी इस हालात को देखते हुये ही उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.