आखिर क्यों एक मां को दो बेटियों के साथ कुएं में कूदने को मजबूर होना पड़ा? बड़ी दर्दनाक है ये कहानी

न्यूज डेस्क/ राजस्थान. घर में लड़ाई किसकी नहीं होती, लेकिन कोई कुएं में कूदने का फैसला कर ले तो जरूर कुछ न कुछ गंभीर तो रहा होगा. एक मां अगर कुएं में कूद जाए वो भी अपनी बेटियों के साथ तो इससे दर्दनाक क्या ही हो सकता है. ये खबर राजस्थान के बरौनी थाना श्रेत्र के बरथल गांव की है. इस मां की एक बेटी ढाई साल की और दूसरी बेटी डेढ़ साल की थी.
बरथल गांव में रहने वाली इस महिला का नाम रामगणी है. घर में रोज-रोज होने वाली लड़ाई से तंग आकर वो दोनों बच्चियों के साथ बहाना बनाकर बाहर चली गई. पुलिस के मुतबिक जिस कुएं में रामघणी अपनी बच्चियों के साथ कूदी उस कुएं में 60 फीट पानी था. कुआं बहुत गहरा है. वो अपने दोनों बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई. कुएं में कूदने के बाद एक बेटी से उसका हाथ छूट गया, जबकि एक को साथ लेकर उसने कुएं में एक पत्थर पकड़ लिया. शोर मचाया तो गांव के लोगों ने सुन लिया.
एक बेटी की मौत
जब तक गांव वाले रामघणी और उसके बच्चों को बचाते, तब तक छोटी डेढ़ साल बच्ची की मौत हो गई. हालांकि, रामघणी और उसकी बड़ी बेटी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. गांव के लोगों के मुताबिक, रामघणी की अपने पति बुद्ध प्रकाश की किसी न किसी बात पर रोज लड़ाई होती है. शायद इसी वजह से रामघणी ने अपनी जीवन को खत्म करने का फैसला लिया और कुएं में कूद गई.
पुलिस का कहना क्या है
इस मामले में रामघणी के पति बुद्ध प्रकाश ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिस बच्ची की मौत हुई उसका शव पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गांव के लोग भी हैरान हैं कि घर की आपसी लड़ाई में रामघणी ने कैसे इतना बड़ा कदम उठा लिया.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Tonk news
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 14:02 IST