आगे चुनाव होंगे या नहीं, इसके बारे में लोगों को सोचना चाहिए, गहलोत ने पीएम के रवैये पर उठाए सवाल | Ashok Gehlot accused PM Modi of dictatorship, sought answer to this question

यह सब चुनावी हथकंडा
गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी धार्मिक हैं यह हर दूसरे दिन दिखाया जा रहा है। आए दिन उनका मंदिर जाने का कार्यक्रम लगा रहता है। ये उनकी धार्मिक आस्था कम …चुनावी हथकंडा ज्यादा हैं, हर चीज की एक सीमा होती है, ये पानी के अंदर उतरकर दौरा कर रहे हैं..ये सब चुनाव जीतने के हथकंडे है जनता सब देख रही है।
अशोक गहलोत का बड़ा हमला, बोले – हिंदुओं और राम भक्तों को बांट रही है BJP
मोदी सरकार वादों का हिसाब दे
पूर्व मुख्यमंत्री ने केन्द्र की मोदी सरकार पर अगली सरकार के सौ दिन की कार्ययोजना एवं अगले 25 साल पर चर्चा के नाम पर जनता को भ्रमित करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे पहले उसके वर्ष 2014 एवं 2019 के वादों का हिसाब देना चाहिए।
गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हाल में बैठक कर चुनाव होने से पूर्व ही अगली सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना एवं अगले 25 साल पर चर्चा कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है लेकिन पिछले दोनों चुनावों के घोषणा पत्रों की घोषणाओं की क्रियान्विति रिपोर्ट आज तक नहीं दी है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पहले अपने वर्ष 2014 एवं 2019 के वादों का हिसाब दे क्योंकि 2014 में सौ दिन में विदेश से कालाधन वापस लाने एवं दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष जैसे जुमलों को जनता अभी भूली नहीं हैं। गहलोत ने कहा कि देश के युवाओं को भावनात्मक मुद्दों से भ्रमित होने की बजाय कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बातों, तथ्यों एवं चिंताओं को जान कर एवं सोच समझकर ही अपने बेहतर भविष्य के लिए वोट करना चाहिए।