Sports

‘आगे बढ़ चुका हूं ‘, बेयरस्‍टो को ‘स्‍टंप’ करके इंग्‍लैंड के लिए ‘विलेन’ बने ऑस्‍ट्रेलियाई विकेटकीपर की दो टूक

नई दिल्‍ली. चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड (Australia vs England)के बीच क्रिकेट से जुड़े विवादों का इतिहास काफी पुराना है. कई दशक पहले ‘बॉडीलाइन विवाद (Bodyline controversy)’ से इसकी शुरुआत हुई थीं.1930 के दशक में इंग्‍लैंड के कप्‍तान डगलस जार्डिन ने टीम के तेज गेंदबाज हेराल्‍ड लारवुड को डॉन ब्रेडमैन सहित सभी ऑस्‍ट्रेलियाई बैटर्स की बॉडी का टारगेट करके गेंदबाजी करने का निर्देश दिया था. ‘बॉडीलाइन अटैक’ के कारण ऑस्‍ट्रेलिया के कई बैटरों को गंभीर चोटें लगी थीं. इसे क्रिकेट जगत के सबसे बड़े विवादों में से एक माना जाता है और इसके कारण दोनों देशों के रिश्‍तों में कड़वाहट घुल गई थी. ताजा विवाद की बात करें तो ऑस्‍ट्रेलिया के विकेटकीपर अलेक्‍स कैरी (Alex Carey) द्वारा एशेज 2023 (Ashes 2023)के लार्ड्स टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के बैटर जॉनी बेयरस्‍टो (Jonny Bairstow) को स्‍टंप आउट करने के मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

केरी ने जिस अंदाज में बेयरस्‍टो को आउट किया था, उसे खेल भावना के विरुद्ध माना गया था. इस विवाद के बाद केरी, इंग्‍लैंड के फैंस की नजरों में विलेन बन गए थे.बार्मी आर्मी (इंग्‍लैंड के क्रिकेट फैंस) ने अकेले केरी ही नहीं,पूरी ऑस्‍ट्रेलियाई प्‍लेयर की जमकर हूटिंग की थी. इस विवाद को लेकर ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के पीएम के बयानों ने माहौल को और गरमा दिया था. बहरहाल, बेयरस्‍टो विवाद के करीब पांच माह बाद ऑस्‍ट्रेलिया के विकेटकीपर केरी ने अपना पक्ष रखा है. उन्‍होंने कहा है कि मैं इस अन्‍य स्‍टंपिंग की तरह ही लेता हूं और इस घटना से आगे बढ़ चुका हूं.

गौतम गंभीर ने बताया, क्‍यों गलत साबित हुआ बाबर को लेकर उनका अनुमान?

केरी ने ऑस्‍ट्रेलियाई रेडियो स्‍टेशन SEN से बातचीत में कहा, ‘मैंने कोई गैरजरूरी लाभ नहीं लिया था.मैं इसे अन्‍य स्‍टंपिंग की तरह लेता हूं और पहले भी इस बारे में बात कर चुका हूं.मुझे नहीं मालूम नहीं कि इस पर अब भी चर्चा क्‍यों होती है. मैं इस घटना से आगे बढ़ चुका हूं. मुझे लगता है कि कैमरन ग्रीन (गेंदबाज) दुखी होंगे कि 145 किमी की गति से गेंद करने के बावजूद उनके नाम के आगे एक स्‍टंपिंग दर्ज है.’ ऑस्‍ट्रेलियाई विकेटकीपर ने इस दौरान मिचेल जॉनसन की डेविड वॉर्नर के खिलाफ विवादित टिप्‍पणी को लेकर भी राय रखी.केरी ने कहा, ‘मैं और ऑस्‍ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ी मजबूती से डेवी (डेविड वॉर्नर) के समर्थन में खड़े हैं.वह ऑस्‍ट्रेलिया के महान प्रारंभिक बल्‍लेबाजों में से एक है.

‘भीमकाय’ विकेटकीपर आजम ने नेशनल टी20 कप फाइनल में पकड़ा करिश्‍माई कैच, VIDEO

बता दें, ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ में लिखे कॉलम में पूर्व तेज गेंदबाज जॉनसन ने लिखा था,’आखिर उनके (वॉर्नर के)फेयरवेल टेस्ट खेलने की इच्छा को इतना ज्‍यादा महत्व क्यों दिया जा रहा है? ऐसे खिलाड़ी को क्यों मौका दिया जा रहा है, जिसका पिछली 36 पारियों में औसत 26.74 है.ऐसा खिलाड़ी जो ऐसे विवाद (बॉल टैम्परिंग) में शामिल रहा, जिससे देश की बदनामी हुई.’

किस तरह आउट हुए थे जॉनी बेयरस्‍टो
एशेज 2023 के लॉर्ड्स टेस्‍ट में बेयरस्‍टो जिस तरह से आउट हुए, वैसे क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है. कैमरन ग्रीन की एक शॉर्ट गेंद पर बेयरस्टो नीचे झुके और गेंद विकेटकीपर कैरी के दस्तानों में समा गई.इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.गेंद के कैरी के पास पहुंचने के बाद बेयरस्टो क्रीज से बाहर आ गए लेकिन विकेटकीपर ने गेंद को स्‍ट्राइकर एंड पर तेजी से थ्रो कर बेल्स बिखेर दिए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बेयरस्‍टो के आउट होने का जश्‍न मनाने लगे थे.

3 साल से पाकिस्तान टीम से बाहर, संन्यास लेते ही चमकी किस्मत, PCB में मिलेगी…

बेयरस्टो और उस समय क्रीज पर मौजूद बेन स्टोक्स ये देखकर हैरान रह गए. मामला थर्ड अंपायर के पास गया और उन्होंने बेयरस्टो को आउट दे दिया. बेयरस्टो ये मानकर क्रीज से बाहर आए थे कि विकेटकीपर के दस्तानों में समाने के बाद गेंद डेड हो चुकी है. लेकिन ऐसा नहीं था. थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दे दिया.इसके बाद से इस पर विवाद जारी है.

Tags: Alex Carey, Ashes, Australia vs England, Jonny Bairstow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj