आचार्य विदयासागर के संदेशों को जन—जन तक पहुंचाने की पहल | Initiative to spread the messages of Acharya Vidyasagar to the masses

जयपुरPublished: Mar 11, 2024 06:23:41 pm
दिगंबर जैन संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने व विनयांजलि के लिए 17 मार्च को आचार्य की समाधि के एक महीने पूरा होने पर विभिन्न कार्यक्रम जयपुर में होंगे।

दिगंबर जैन संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने व विनयांजलि के लिए 17 मार्च को आचार्य की समाधि के एक महीने पूरा होने पर विभिन्न कार्यक्रम जयपुर में आयोजित किए जाएंगे। एक लघु पद यात्रा व विनयांजलि सभा आयोजित होगी। इसके तहत पदयात्रा 17 मार्च रविवार सुबह सात मानसरोवर मीरा मार्ग आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से रवाना होकर सांगानेर में संघी जी के मंदिर तक जाएगी। आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भक्त शामिल होंगे। सांगानेर मंदिर में आचार्य की जीवनी पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। आचार्य प्रवचन एवं उनके संदेश की महत्ता बताई जाएगी। जैन सोशल ग्रुप जनक, राजस्थान जैन युवा महासभा के मानसरोवर जोन एवं भारतीय जैन युवा परिषद की ओर से से होने वाले कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भट्टारक जी नसियां में किया गया। मानसरोवर जोन अध्यक्ष राजेश काला, मुख्य संयोजक अक्षय लुहाड़िया, मनीष झांझरी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।