भजनलाल सरकार ने एक ही झटके में बदल डाले 341 तहसीलदार और नायब तहसीलदार, पंचायतीराज विभाग में भी किया बदलाव

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज एक ही झटके में 341 तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले कर डाले. इनके साथ ही पंचायतीराज विभाग में तबादला लहर चली. वहां 131 पंचायत समिति अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. सूबे की भजनलाल सरकार इन दिनों ताबड़तोड़ अधिकारियों के तबादले करने में जुटी है. पिछले दिनों ही आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूचियां निकाली गई थी. उनमें कई जिलों के कलेक्टर और एसपी बदल दिए गए थे.
राजस्थान राजस्व मंडल ने आज 341 तहसीलदार और नायाब तहसीलदार की तबादला सूची जारी की है. राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद की ओर से जारी की गई इस तबादला सूची 280 तहसीलदारों और 61 नायाब तहसीलदारों का तबादला किया गया है. आदेश में सभी अधिकारियों को तत्काल नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं इसके साथ ही ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में भी बड़ी संख्या में तबादले किए गए हैं. विभाग के संयुक्त शासन सचिव (द्वितीय) ने 131 पंचायत समिति विकास अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है.
दो दिन पहले ही 114 आरपीएस बदले गए थेभजनलाल सरकार ने दो दिन पहले ही राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के 114 अधिकारियों के तबादले किए थे. उनमें कई जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए थे. उससे पहले सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों की जंबों तबादला सूची जारी की थी. उसमें कई जिलों के अतिरिक्त जिला कलेक्टर से लेकर दर्जनों उपखंड अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया गया था.
तबादलों को लेकर कांग्रेस हुई भजनलाल सरकार पर हमलावरउस सूची से कुछ समय पहले भजनलाल सरकार ने आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की लंबी चौड़ी सूचियां जारी कर कई जिलों के कलेक्टर और एसपी बदले थे. उन सूचियों में पुलिस और प्रशासन के कई आलाधिकारियों को सचिवालय स्तर पर भी इधर उधर किया गया था. भजनलाल सरकार की ओर से किए जा रहे ताबड़तोड़ तबादलों को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर तंज कसा था. उनका आरोप था कि सरकार इस कदर तबादले कर रही है कि कई अधिकारियों के एक महीने में तीन-तीन तबादले हो गए.
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 13:14 IST