Entertainment
‘आज मजदूरी की तो 3 रुपये में ही सिमट कर रह जाएगा, मां की सीख ने बदली किस्मत, दिलीप कुमार के 1 फोन ने बनाया स्टार
02
हिंदी सिनेमा का वो जाने माने एक्टर कोई और नहीं बल्कि कादर खान थे. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनकी कॉमेडियन का कोई सानी नहीं था. दर्शकों को उनका हर अंदाज पसंद आता था. उन्होंने जो कुछ हासिल किया अपने टैलेंट के दम पर हासिल किया. कॉमेडियन, कैरेक्टर आर्टिस्ट, विलेन, उम्दा स्क्रिप्ट राइटर, फिल्म डायरेक्टर और इससे भी बढ़कर वह एक शानदार इंसान थे.