Entertainment
आडवाणी की 'रथयात्रा' ने 'बनायी' मालिनी की सबसे वाहियात फिल्म

हेमा मालिनी ने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने राजकुमार से लेकर धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना तक के साथ एक से एक फिल्में दी. 80 के दशक की वह बेहद डिमांडिंग एक्ट्रेस रही हैं. हालांकि उनके करियर के सबसे वाहियात फिल्मों के बारे में बेहद कम लोगों को पता होगा. उनकी वो फिल्म सबसे वाहियात कैसे बनीं इसके पीछे लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा की बड़ी भूमिका रही है.