Rajasthan
Rajasthan Elections 2023: Election campaign ends in Rajasthan at 6 pm on Thursday | Rajasthan Elections 2023: थम गया चुनावी शोरगुल, अब घर-घर जाकर नेताजी करेंगे प्रचार, 25 को होगा मतदान

जयपुरPublished: Nov 23, 2023 06:27:05 pm
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राज्य में प्रचार की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। राज्य में एक चरण में 25 नवंबर को मतदान होगा, वहीं 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राज्य में प्रचार की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। राज्य में एक चरण में 25 नवंबर को मतदान होगा, वहीं 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। गुरुवार शाम 6 बजे के बाद कोई भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल प्रचार के लिए जुलूस या सभाएं नहीं कर पाएंगे। इसके बाद अब उम्मीदवार घर-घर जाकर ही प्रचार करेंगे। शाम 6 बजे के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर प्रचार करने की रणनीति बनाने में जुटे रहे।