Entertainment
‘आदिपुरुष’ के बाद, नितेश तिवारी की ‘रामायण’ पर बवाल, अन्नू कपूर बोले- ‘जूते पड़ेंगे…’

01

नई दिल्ली: फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को देखने के बाद आम लोगों की भावनाएं काफी आहत हुई हैं. वे अब रचनात्मक स्वतंत्रता के नाम पर धार्मिक ग्रंथों के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करना चाहते, हालांकि काफी वक्त से चर्चा है कि नितेश तिवारी ‘रामायण’ पर फिल्म बनाने की तैयारी मे हैं. मशहूर एक्टर अन्नू कपूर जो पहले से ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स और लेखक पर भड़के हुए थे, उनसे जब नितेश तिवारी और उनकी ‘रामायण’ पर सवाल किया गया, तो वे बोले, ‘नितेश तिवारी कौन है? जूते पड़ेंगे.’ (फोटो साभार: Instagram@annukapoor@niteshtiwari22)