आधी रात बहु के कमरे से आ रही थी आवाजें, तुरंत किया बेटे को कॉल, कूलर के पीछे से निकला ‘सीक्रेट’!
पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका रहता है. कपल अगर दूर भी रहता है, तो इसी विश्वास पर दोनों अपने प्यार को कायम रखते हैं. लेकिन कई बार कपल धोखेबाजी को चुनते हैं. जब रिश्ते में धोखा अपनी जगह बना लेता है तो इसे टूटने से कोई नहीं रोक सकता. दोनों पार्टनर में से जो भी धोखेबाज होता है, वो कुछ समय के लिए अपनी हरकतों को छिपा सकता है लेकिन कभी ना कभी इसका खुलासा हो जाता है.
सोशल मीडिया पर ऐसी ही धोखे की स्टोरी शेयर की गई. एक कमरे में महिला ने पति के ना होने पर अपने प्रेमी को बुलाया. लेकिन उसकी सास को इसकी भनक लग गई. उसने कमरे में जाकर आखिरकार अपनी बहु के कारनामे का खुलासा कर दिया. जब लोग कमरे में गए तो वो अंदर अकेली मिली. लेकिन जब कमरे की तलाशी की गई तो कूलर के अंदर उसका प्रेमी छिपा हुआ मिला.
कूलर में ही कर दिया पैकवायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला कमरे में अकेली नजर आई. कुछ लोगों ने पहले महिला से कमरे में किसी और के होने की बात पूछी. महिला ने इससे इंकार किया. उसने कहा कि वो कमरे में अकेली है. लेकिन लोगों ने कमरे की तलाशी शुरू कर दी. पलंग के अंदर, अलमारी के अंदर सब जगह ढूंढा गया लेकिन कोई नहीं मिला. आखिरकार जब कूलर को पीछे से देखा गया तो वहां एक शख्स छिपा हुआ मिला.