पति शोएब की वजह से बिखर गईं दीपिका कक्कड़? बेस्टफ्रेंड फलक नाज ही नहीं, सगी बहनों संग भी बिगड़े रिश्ते

नई दिल्ली. ‘ससुराल सिमर का’ की सिमर उर्फ दीपिका कक्कड़ और फलक नाज के बीच कभी गहरी दोस्ती हुआ करती थी. को- स्टार रह चुकीं ये दोनों एक्ट्रेसेज एक वक्त पर एक-दूसरे पर जान छिड़कती थीं. दीपिका कक्कड़ और फलक नाज में सगी बहनों से भी ज्यादा प्यार था. लेकिन बदलते वक्त और हालातों के सामने इन दोनों की दोस्ती ने दम तोड़ दिया. आज ये दोनों एक साथ वक्त बिताना तो दूर, एक-दूसरे का हाल-चाल भी नहीं लेती हैं. दीपिका और फलक के रिश्तों में आई दूरी तो जग जाहिर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों के बीच के फासले का कारण कहीं न कहीं ‘ससुराल सिमर का फेम’ एक्ट्रेस दीपिका के पति हैं.
साल 2018 में शोएब इब्राहीम संग शादी के बंधन में बंधने के बाद दीपिका कक्कड़ ने अपने दोस्तों और परिवार से काफी दूरी बना ली है. फलक नाज ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि शोएब संग शादी के बाद दीपिका ने उनसे ही नहीं बल्कि अपने सभी दोस्तों से दूरी बना ली है. ‘देवों के देव महादेव’ फेम एक्ट्रेस ने यहां तक कहा था कि दीपिका अपने घर-गृहस्थी में इतनी ज्यादा व्यस्त हो गई हैं कि उन्होंने फलक के बुरे दौर में भी उन्हें कॉल करना जरूरी नहीं समझा.
बहनों को नहीं मंजूर था एक्ट्रेस का रिश्ता –
ऐसे में अब अगर लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिर्फ फलक नाज ही नहीं दीपिका कक्कड़ के अपनी सगी बहनों संग भी रिश्ते कुछ ठीक नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे धर्म के व्यक्ति से शादी की वजह से उनकी बहनों संग उनके रिश्ते बिगड़ गए थे. दरअसल, दीपिका कक्कड़ ने 2011 में रौनक सैमसन संग शादी की थी. एक्ट्रेस के पहले पति क्रिस्चियन थे जिस वजह से उनकी बहनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था.
दीपिका ने नहीं मानी घरवालों की बात-
हालांकि, 2015 में रौनक सैमसन से तलाक लेने के बाद दीपिका और उनकी बहनों के बीच सबकुछ ठीक हो ही रहा था, कि तभी एक्ट्रेस की जिंदगी में शोएब इब्राहीम की एंट्री हो गई. इस बार एक्ट्रेस की बहनें बिल्कुल नहीं चाहती थीं कि वह एक बार फिर दूसरे धर्म के व्यक्ति को हमसफर बनाएं. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने घरवालों की एक न सुनी और धर्म बदलकर शोएब इब्राहीम से निकाह कर लिया.
शोएब इब्राहीम संग निकाह के बाद ये एक्ट्रेस अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. हाल ही में इस कपल ने अपने बेटे रुहान का स्वागत किया है. बता दें, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहीम की मुलाकात सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर हुई थी. इस सीरियल में काम करने के दौरान ही इस कपल की नजदीकियां बढ़ी थीं.
.
Tags: Dipika Kakar Ibrahim, Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : August 23, 2023, 18:14 IST