Entertainment

‘आप येसुदास से गवा लीजिए’, रफी साहब ने क्यों किया था राजेन्द्र कुमार के गाने को इनकार, सुपरहिट रहा था सॉन्ग

मुंबई. राजेन्द्र कुमार बॉलीवुड के फेमस कलाकारों में शुमार हैं. उन्हें जुबली कुमार भी कहा जाता था क्योंकि उनकी अधिकांश फिल्में जुबली साबित होती थीं. वहीं, राजेन्द्र कुमार के गानों की बात करें तो उनके अधिकतर गानों को मोहम्मद रफी ही आवाज दिया करते थे. राजेन्द्र कुमार और रफी के बीच याराना भी बहुत गहरा था. लेकिन एक दफा मोहम्मद रफी साहब ने राजेंद्र कुमार के लिए गाने से इनकार कर दिया था. ऐसे में फिल्ममेकर काफी परेशान हो गए थे लेकिन फिर एक नए गायक ने कमाल कर दिया था. आइए, Song of the week में इसी पर बात करते हैं.

मोहम्मद रफी के लिए कहा जाता है कि वे हर कलाकार के अनुरूप अपनी आवाज को ढाल लिया करते थे. राजेन्द्र कुमार के लिए रफी साहब ने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. राजेंद्र कुमार के करीब 90 प्रतिशत गाने रफी साहब की आवाज से ही सजे हैं लेकिन एक दफा मोहम्मद रफी ने राजेंद्र कुमार के लिए गाना गाने के लिए मना कर दिया था.

राजेंद्र कुमार के लिए रफी थे परफेक्ट
मोहम्मद रफी ने जिस फिल्म के गाने के लिए इनकार किया था, पहले उसके बारे में बता देते हैं. 27 अक्टूबर 1978 को सावन कुमार टांक फिल्म ‘साजन बिना सुहागन’ लेकर आए थे. फिल्म में राजेंद्र कुमार, नूतन, विनोद मेहरा, पद्मिनी कोल्हापुरे और श्रीराम लागू अहम भूमिका में थे. फिल्म का संगीत उषा खन्ना ने और गीत इंदीवर ने लिखे थे. फिल्म का एक गीत राजेंद्र कुमार पर फिल्माया जाना था और गाने के लिए रफी साहब को फाइनल किया गया. रफी साहब से सम्पर्क किया गया और उन्होंने भी सहर्ष हामी भर दी.

K J Yesudas, mohammed rafi death reason, mohammed rafi last song, mohammed rafi songs, mohammed rafi ke, mohammed rafi songs, mohammed rafi ke gane, mohammed rafi first wife, mohammed rafi ki, Why did Yesudas stop singing, What is the religion of K J Yesudas, Who is the guru of K J Yesudas, prabha yesudas, k j yesudas age, k j yesudas aarariraro, kj yesudas son, yesudas religion, kj yesudas date of birth, k j yesudas gori tera gaon bada pyara, k j yesudas wikipedia, Was Rajendra Kumar a Hindu, What happened to Rajendra Kumar, Why Rajendra Kumar is called Jubilee Kumar, rajendra meaning, rajendra kumar death cause, rajendra kumar son, hindi mein rajendra, rajendra kumar age, Saajan Bina Suhagan, Saajan bina suhagan wikipedia, Saajan bina suhagan story, Saajan bina suhagan full movie, saajan bina suhagan ending, madhuban khushboo deta hai, zindagi pyar ka geet hai wikipedia

रफी साहब 70 से 80 के दशक के बीच स्टेज शोज भी काफी किया करते थे और उनके कई कॉन्सर्ट देश के बाहर होते थे. ऐसे ही एक कॉन्सर्ट के सिलसिले में रफी साहब बाहर थे. ऐसे में जब उन्हें लगा कि वे समय पर राजेंद्र कुमार के गाने की रिकॉर्डिंग के लिए नहीं पहुंच पाएंगे तो उन्होंने उषा खन्ना से बात की. उन्होंने कहा कि वे रिकॉर्डिंग के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में आप केजे येसुदास से गाना गवा लीजिए. चूंकि रफी साहब ने येसुदास का नाम सजेस्ट किया था इसलिए बिना किसी हिचक के येसुदास को राजेंद्र कुमार की आवाज बनाया गया. राजेंद्र कुमार को भी अपने दोस्त रफी पर विश्वास था. जब येसुदास की आवाज में गाना सामने आया तो इसे बहेद पसंद किया गया और येसुदास को फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान मिली. वो गाना था…

मधुबन खुशबू देता है, सागर सावन देता है
जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है…

बता दें, केजे येसुदास Kattassery Joseph Yesudas का जन्म 10 जनवरी 1940 को केरल में हुआ था. येसुदास करीब 13 भाषाओं में 50 हजार गाने रिकॉर्ड कर चुके हैं. वहीं, राजेंद्र कुमार का जन्म 20 जुलाई 1927 को हुआ था और उनका निधन 12 जुलाई 1999 को हुआ था.

Tags: Entertainment Special, Mohammad Rafi

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj