Rajasthan
आमागढ़ प्रकरण में सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने गहलोत सरकार को दी ये बड़ी चेतावनी, amagarh religious controversy, ashok gehlot government, rajasthan weather update, monsoon, राजस्थान ताजा समाचार, राजस्थान में मौसम– News18 Hindi

करौली. राजस्थान के कई इलाकों में हो रही बारिश अब जानलेवा हो गई है. पूर्वी राजस्थान में लगातार गिर रहे पानी के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा होने लग गये हैं. करौली के सपोटरा इलाके में भारी बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिर जाने से पिता-पुत्री की मौत हो गई है और एक बच्ची पानी में डूब गई. वहीं इससे सटे भरतपुर जिले में दीवार गिरने से उसके पास बैठी महिला की मौत हो गई. बूंदी में भी एक मकान ढह जाने से मासूम बच्ची की मौत हो गई और उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गये.