Garlic has become cheaper! From Rs 400 it becomes Rs 150, very soon its price will be Rs 40 per kg… – News18 हिंदी

मोहित शर्मा/करौली:- महंगे दामों से आम आदमी की कमर तोड़ने वाले लहसुन के भाव अब अचानक से गिरने शुरू हो गए. बीते कई महीने 400 रुपए किलो तक बिकने वाला लहसुन अब अचानक से 200 रुपए किलो हो गया है. मंडियों में अब बहुत जल्द ही लहसुन के भाव 40 से 50 रुपए किलो भी होने वाले हैं. इससे अब एक बार फिर आम आदमी की रसोई का स्वाद न केवल पटरी पर लौटने वाला है, बल्कि इसका स्वाद और सुगंध एक बार फिर से लौटने वाली है. बता दें कि पिछले दिनों इसके आसमान छूते भावों के कारण आम आदमी का लहसुन को खरीदना तो दूर, छूना तक मुश्किल हो गया था. लेकिन लहसुन के भाव कम होने से अब हर आदमी इसे खरीद रहा है.
पिछले दिनों ऐसा रहा लहसुन का भाव
फुटकर व्यापारी फखरुद्दीन खान का कहना है कि वैसे तो बीते साल ही लहसुन के भाव उछाल पर रहे हैं और पिछले महीने तो इसके भाव लगातार 400 रुपए किलो ही बने रहे. लेकिन अब लहसुन की नई फसल आने से इसके दाम अचानक से गिरने शुरू हो गए हैं. एक साथ इसके दाम में 200 रुपए की गिरावट आई है और बहुत जल्द ही नया लहसुन सस्ता होने वाला है.
वहीं दूसरे फुटकर व्यापारी रामबाबू चौहान का कहना है कि लहसुन के भाव 400 से सीधे 200 रुपए किलो टूट चुके हैं. फिलहाल करौली की सब्जी मंडी में इसकी कीमत 50 रुपए पाव चल रही है. चौहान का कहना है कि लहसुन के भाव और भी डाउन होने वाले हैं, जिससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा.
नोट:- बाबा श्याम का अनोखा भक्त, 51वीं बार खाटूश्याम के दरबार तक की पदयात्रा, भेंट किया पवित्र निशान
नई आवक के साथ बहुत जल्द 40 रुपए किलो होंगे इसके भाव
करौली सब्जी मंडी के लहसुन थोक व्यापारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि लहसुन की नई आवक चालू हो गई है. इसी कारण से इसके भाव डाउन आए हैं. आने वाले दिनों में इसके भाव और भी डाउन होने वाले हैं. मनोज का कहना है कि इस वक्त लहसुन की पोजीशन 100 से 150 रुपए किलो चल रही है और अब बहुत जल्द ही लहसुन 40 से 50 रुपए किलो बिकेगा. इसके भाव कम होने से फिर से लोगों को इसका स्वाद चखने का मौका मिलेगा.
सब्जी मंडी के थोक व्यापारी मनोज गुप्ता के मुताबिक लहसुन के फिलहाल थोक के भाव 80 से 150 रुपए किलो और फुटकर में इसके भाव 180 से 200 रुपए किलो चल रहे हैं. एक साथ ही इसके भाव में 100 से 200 रुपए किलो तक कम हुए हैं.
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 12:29 IST