आमिर खान की लाडली ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से रचाई शादी, आयरा-नुपुर पर टिकीं सबकी निगाहें, वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली. आमिर खान की बेटी आइरा खान और उनके बॉयफ्रेंड फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे ने 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज की थी. अब 10 जनवरी को दोनों ने धूमधाम से अपने परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी शादी कर ली है. आइरा खान और नुपुर ने उदयपुर में बड़े धूमधाम से शादी रचाई है. जहां उन्होंने अलग-अलगी रीति-रिवाज से शादी की.दोनों की कपल डांस के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है.
कोर्ट मैरिज के बाद अब आयरा खान ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी रचाई है. सामने आई वीडियो में दूल्हा और दुल्हन क्रिश्चियन लुक में नजर आ रहे हैं. इस भव्य शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस भी उनकी इन फोटोज और वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं.
सुनील दत्त की ऑनस्क्रीन बेटी, राहुल रॉय, सलमान संग भी किया काम, टीवी पर आ रही नजर, लुक देख पहचान पाना मुश्किल
आयरा खान-नुपुर का दिखा खास लुक
सामने आई वीडियो में आयरा व्हाइट गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं आयरा के ड्रीम ब्वॉय भी दुल्हे के लुक में काफी जम रहे हैं. जहां आयरा ने हाथों में मेहंदी लगी हुई नजर आ रही है. साथ ही उन्होंने हाथों में सफेद फूलों का गुलदस्ता भी पकड़े हुए हैं. उन्होंने अपने कानों में व्हाइट इयरिंग्स कैरी किए हुए हैं जो उनके लुक को और ज्चादा खूबसूरत बना रहे हैं. आयरा नेअपने बालों को भी टाई किया हुआ है.
सूट-बूट में दिल जीत रहे नुपुर शिखरे
जहां कोर्ट मैरीज में नुपुर ने अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा था और सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक भी बनाया गया था. वहीं अब सामने आए इस वीडियो में नुपुर शिखरे का लुक काफी जबरदस्त लग रहा है. लाइट ब्राउन कलर के सूट के साथ व्हाइट शर्ट में काफी हेंडसम नजर आ रहे है हैं. इसके अलावा उन्होंने टाइ कैरी कर रखी है और अपने लुक को ब्राउन कलर के बूट से कंप्लीट किया है. दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं.
बता दें कि आयरा और नुपुर की इस शादी में उनके परिवार वालों के अलावा उनके कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए है. दोनों का डांस वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. वेडिंग कपल के हर अंदाज पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें बधाई भी दे रहे हैं. वीडियो में आप कपल के चेहरे पर शादी की खुशी साफ तौर से देख सकते हैं.
.
Tags: Aamir khan, Bollywood news, Ira Khan
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 23:41 IST