Entertainment
आमिर खान बनने वाले हैं ससुर, बेटी आइरा की शादी की डेट हुई FIX, बिना तामझाम के होगा ब्याह! लेकिन…

01

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का शादी की तारीख के बाद, अब आमिर खान की बेटी की शादी की तारीख भी फिक्स हो गई है. बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. पिछले साल नवंबर में उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सगाई की थी. वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू और गेस्ट लिस्ट तक, सारी तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बीच आमिर खान भी बेटी की शादी को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. फोटो साभार- @khan.ira/Instagram