आर्टिस्ट ओम भाटी को भारत विभूति सम्मान में कला विभूति से सम्मानित | Artist Om Bhati honored with Kala Vibhuti in Bharat Vibhuti Samman

जयपुरPublished: Mar 06, 2024 07:29:19 pm
1 मार्च राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक समारोह में शिक्षा, चिकित्सा ,कला, समाज सेवा व अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कहीं विशिष्ट लोगों को अमरेंद्र फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को भारत विभूति सम्मान प्रदान किया गया

1 मार्च राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक समारोह में शिक्षा, चिकित्सा ,कला, समाज सेवा व अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कहीं विशिष्ट लोगों को अमरेंद्र फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को भारत विभूति सम्मान प्रदान किया गया। उनमें से एक राजस्थान के जयपुर से आर्टिस्ट ‘ओम भाटी’ को कला के क्षेत्र में अविश्वसनीय योगदान के लिए कला विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्होंने कलाकर के रूप में कहीं सम्मान, अवार्ड हासिल कर चुके हैं। एक कला शिक्षक के रूप में भाटी अब तक हजारों बच्चों को इस कला के माध्यम से जोड़ चुके हैं। उनके सिखाए बच्चों जिला , राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर (राष्ट्रपति) से भी पुरस्कृत हो चुके हैं। उन्होंने अनेकों शहरों में अपनी कला का अद्भुत नमूना पेश किया है। अभी हाल ही में कोटा शहर में चंबल नदी पर बना रिवर फ्रंट पर जयपुर के आमेर किला के गणेश पोल, हवा महल व नवलगढ़ की पोद्दार हवेली तथा प्रवेश द्वार ,मुख्य द्वार तथा अनेक जगहों पर अपने कला के माध्यम से सुसर्जित किया है।