Rajasthan

आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अग्निवीर बनने के लिए कैसी होनी चाहिए फिटनेस, जानें हाईट, चेस्ट और रनिंग टाइम

Agniveer Bharti Army, Navy, Air Force : भारतीय सेना देश में सबसे अधिक नौकरियां देने वाला सरकारी ऑर्गनाइजेशन है. साथ युवाओं के बीच सेना में भर्ती होने को लेकर जबर्दस्त क्रेज भी है. सेना में सिपाही से लेकर ऑफिसर रैंक तक विभिन्न पदों पर समय-समय पर भर्तियां निकलती रहती हैं. इनमें से अग्निवीर एक है. इसको लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जाता है.

आजकल अग्निवीरों की भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट हो रहे हैं. जिसके लिए आवेदन कई महीने पहले लिए गए थे. लेकिन अग्निवीर की भर्ती तो आगे भी आएगी. जो युवा अभी अंडरएज हैं या किसी वजह से इस बार फॉर्म नहीं भर पाए थे,वे आगे भरेंगे. लेकिन इसके लिए जरूरी है शारीरिक रूप से फिट होना. आइए जानते हैं इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अग्निवीर बनने के लिए कैसी फिटनेस होनी चाहिए, क्या है शारीरिक मापदंड.

भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती

उम्र सीमा- साढ़े 17 साल से 21 साल
एजुकेशन-10वीं पास होना चाहिए

फिजिकल स्टैंडर्ड

ऊंचाई

भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती विभिन-भिन्न रोल के लिए होती है. जैसे कि जनरल ड्यूटी, क्लर्क, ट्रेड्समैन और ट्रेक्निकल आदि. बात अग्निवीर जनरल ड्यूटी और टेक्निकल और ट्रेड्समैन के लिए ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए. जबकि अग्निवीर क्लर्क स्टोर कीपर के लिए 162 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

सीने की चौड़ाई

सेना में अग्निवीर बनने के लिए सीने की चौड़ाई 77 सेंटीमीटर होनी चाहिए और इसमें कम से कम 5 सेंटीमीटर का फुलाव होना चाहिए. इसके अलावा मेडिकल पॉलिसी के तहत वजन ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए.

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती नोटिफिकेशन 

शारीरिक दक्षता परीक्षा

-भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती में पांच मिनट 30 सेकेंड में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होता है.
-10 पुलअप्स, नौ फीट की कूद और जिग-जैग बैलेंसिंग करनी होती है.
-कूद और जिगजैग बैलेंसिंग क्वॉलिफाइंग होता है, बाकी सब पर नंबर मिलते हैं.

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती

उम्र सीमा- 17½ साल से 21 साल
एजुकेशन- 12वीं साइंस (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स)/आर्ट्स विषयों से कम से कम 50 फीसदी मार्क्स से पास होना चाहिए.

शारीरिक मापदंड

ऊंचाई : भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु बनने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की ऊंचाई 152.5 सेमी और महिलाओं की ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

सीना : भारतीय वायुसेना की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सीने का फुलाव कम से कम पांच सेमी होना चाहिए.

शारीरिक दक्षता परीक्षा

दौड़ : पुरुषों को 07 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा. जबकि महिलाओं को 1.6 किमी आठ मिनट में दौड़ना होगा.

पुरुषों को-
पुशअप- 1 मिनट में 10 पुशअप
सिटअप – 1 मिनट में 10 सिटअप
स्क्वॉट्स- 1 मिनट में 20 स्क्वॉट्स

अग्निवीर वायु भर्ती नोटिफिकेशन 

महिलाओं को-
एक मिनट में 10 सिटअप
एक मिनट में 15 स्क्वॉट्स

नौसेना में अग्निवीर भर्ती : अग्निवीर एसएसआर और एमआर

भारतीय नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती दो पदों पर होती है. अग्निवीर एसएसआर यानी सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट और दूसरा अग्निवीर एमआर यानी मैट्रिक रिक्रूट. आइए जानते हैं शैक्षिक योग्यता और फिजिकल स्टैंडर्ड के बारे में-

अग्निवीर एसएसआर

एजुकेशन- मैथमेटिक्स और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.  अग्निवीर एमआर के लिए 10वीं पास होना चाहिए.
उम्र सीमा -17½ – 21 साल

फिजिकल स्टैंडर्ड

ऊंचाई : पुरुषों की ऊंचाई कम से कम 157 सेमी और महिलाओं की 152 सेमी होनी चाहिए.

शरीरिक दक्षता परीक्षा

दौड़ : पुरुषों को 06 मिनट 30 सेकेंड में और महिलाओं को 08 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा.
उठक-बैठक- पुरुषों को 20 और महिलाओं को 15 उठक-बैठक लगानी होगी.
पुशअप- पुरुषों को 12 पुशअप लगाना होगा.
बेंट नी सिटअप- महिलाओं को 12 बेंट नी सिटअप लगाना होगा.

नौसेना में अग्निवीर भर्ती के में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें 

एसएसआर    एमआर

ये भी पढ़ें
Army Agniveer Bharti 2024: सेना में अग्निवीर की नौकरी पाने की क्या है एज लिमिट, कौन कर सकता है आवेदन? जानें डिटेल

Join Indian Navy : 10वीं के बाद नौसेना में किन पदों पर हो सकते हैं भर्ती, कितनी मिलती है सैलरी ?

Tags: Agniveer, Government jobs, Indian air force, Indian Navy Recruitment, Job and career

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj