आर अश्विन भी टाइम आउट विवाद में कूदे, कहा- शाकिब ने नियम के तहत अपील की, एंजेलो मैथ्यूज का गुस्सा होना…
नई दिल्ली. एंजेलो मैथ्यूज को वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच में टाइम आउट तरीके से आउट दिया गया. इस कारण बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाड़ी आमने-सामने आ गए थे. बात इतनी बढ़ गई थी कि मैच के बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों ने हाथ तक नहीं मिलाया. मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा था कि अपील नियम के तहत है. ऐसे में कुछ भी गलत नहीं हैं. वहीं मैथ्यूज ने कहा था कि अपील के बाद शाकिब अब इज्जज देने के हकदार नहीं रहे. इस पूरे मामले पर अब भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने कहा कि शाकिब का पक्ष लिया है. आईपीएल के दौरान मांकडिंग को लेकर अश्विन की भी आलोचना हो चुकी है. अश्विन ने इंग्लिश बैटर जोस बटलर को मांकडिंग तरीक से आउट किया था.
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल टेस्ट मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि नागपुर टेस्ट के दौरान मैंने नाइटवॉचमैन के रूप में अंतिम ओवर में क्रीज में जाने में देरी की. अगर ऑस्ट्रेलिया अपील की होती, तो मुझे आउट दे दिया गया होता. अंपायर ने उन्हें इस बारे में बताया भी था. अश्विन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अपील नहीं की. यह बताता है कि नियम और गेम मैनशिप के बीच क्या अंतर है.
एंजेलो मैथ्यूज और शाकिब अल हसन विवाद पर आर अश्विन ने दोनों को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि जब मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए, तो उनका हेलमेट ठीक नहीं था और वह उसे बदलना चाहते थे. अश्विन ने एक पुराना मसले का जिक्र करते हुए बताया कि शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपना गार्ड लाना भूल गए थे. लेकिन टाइम आउट की अपील के बिना उन्हें गार्ड लेने की अनुमति दे दी गई थी.
अफगानिस्तान World Cup से बाहर, मैच खत्म होने से पहले ही आया रिजल्ट, कल पाकिस्तान भी…
आर अश्विन ने नियम और स्पिरिट को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि शाकिब अल हसन ने नियम के तहत ही अपील की. लेकिन एंजेलो मैथ्यूज का गुस्सा होना भी सही है. उन्होंने कहा कि कोई भी इस तरह आउट नहीं होना चाहेगा. हर किसी गुस्सा होना लाजिमी है. अश्विन की बात से साफ है कि ना तो उन्होंने मैथ्यूज के आउट को गलत करार दिया और ना ही शाकिब को गलत ठहराया. वहीं क्रिकबज से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि अगर मैथ्यूज ने हेलमेट बदलने से पहले एक गेंद खेल ली होती, तो कोई समस्या नहीं होती. शायह वो सही निर्णय नहीं ले पाए. उन्होंने कहा कि मैथ्यूज ने कल्पना भी नहीं की होगी कि कोई टाइम आउट के लिए अपील करेगा.
.
Tags: Angelo Mathews, R ashwin, Shakib Al Hasan, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 19:13 IST