Entertainment
आलिया भट्ट का विदेश में बजा डंका, बनीं खास अवॉर्ड जीतने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस, की अमिताभ-शाहरुख की बराबरी
04
आलिया भट्ट ने आगे कहा, ‘यह सचमुच एक असाधारण रात है. मैं फिल्मों की दीवानी हूं, मैं बस इतना ही जानती हूं. मैंने यह पहले भी कहा है, मुझे लगता है कि जब मैं पैदा हुई थी, उसी वक्त मुझे ‘लाइट्स, कैमरा, एक्शन’ सुनाई दिया था. मेरे लिए सिनेमा का यही मतलब है. अगर हम खुशी के बारे में बात कर रहे हैं, तो हमारे जीवन में सबसे बड़ी चीजों में से एक प्यार है. इसलिए आज रात जब मैं घर वापस जा रही हूं, तो मैं अपने साथ फिल्मों का प्यार और वह प्यार लेकर जा रही हूं, जो मैंने यहां रियाद में महसूस किया. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैंने महसूस किया कि यहां फिल्मों का जादू है.’ (फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)