Entertainment
आलिया भट्ट की शर्टलेस फोटो ने मचाया बवाल, कमेंट बॉक्स में दीपिका को लेकर छिड़ी जंग | Alia bhatt shares shirtless photo with black suit pant deepika padukone and alia fans clash in comment box

यह भी पढ़ें
हाई प्रोफाइल मर्डर केस में फंसी करिश्मा कपूर! कैसे निकलेंगी बाहर
क्या दीपिका की कर रही नकल?
आलिया के इस फोटो पर यूजर्स ने खूब कमेंट किए हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि “मुझे नहीं पता पर इन दिनों आलिया दीपिका की तरह दिख रही हैं, उनका स्टाइल, मेकओवर सबकुछ”।

कमेंट बॉक्स में छिड़ी जंग
बस यूजर का इतना लिखना ही था कि कमेंट बॉक्स में जंग छिड़ गई। आलिया के फैंस ने मोर्चा संभाल लिया। एक यूजर ने कमेंट किया कि “दीपिका इतनी गॉर्जियस नहीं हैं” वहीं दीपिका को लेकर एक यूजर ने लिखा कि “उनकी अपनी पर्सनालिटी है, जो आलिया के पास नहींं”। दोनों ही एक्ट्रेस के फैन कमेंट बॉक्स में भिड़ गए।