weather-alert-imd-weather-forecast-aaj-ka-mausam-imd-weather-update-today-heavy-rain-alert-in-next-3 hours | IMD Weather Forecast: मौसम विभाग का अलर्ट, कुछ देर में होगी ऐसी बारिश

जयपुरPublished: Jul 23, 2023 09:00:13 am
IMD Weather Forecast: राजधानी में शुक्रवार शाम से शुरू हुआ बरसात का दौर अगले दिन भी जारी रहा। शनिवार को दिन भर धूप निकली लेकिन कई हिस्सों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही।
जयपुर/ पत्रिका. IMD Weather Forecast: राजधानी में शुक्रवार शाम से शुरू हुआ बरसात का दौर अगले दिन भी जारी रहा। शनिवार को दिन भर धूप निकली लेकिन कई हिस्सों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। शहर में शुक्रवार रात 11 से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 5.8 एमएम बरसात हुई। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे तक 0.5 एमएम बरसात दर्ज की गई। बरसात के कारण जयपुर के अधिकतम तापमान में शुक्रवार की तुलना में मामूली सी 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई और तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा।