‘आशिकाना’ एक्ट्रेस खुशी दुबे सीख रहीं एक्शन, ‘आंख मिचौली’ में आएंगी नजर, अंडरकवर कॉप का निभाएंगी किरदार

नई दिल्ली. ‘आशिकाना’ फेम एक्ट्रेस खुशी दुबे के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. ये एक्ट्रेस अब जल्द ही एक नए सीरियल में लीड रोल निभाते नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस खुशी दुबे जल्द ही शो ‘आंख मिचौली’ में लीड रोल में दिखेंगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग शो के बारे में बात करते हुए बताया कि वह शो को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक वह इस सीरियल के लिए खासतौर पर गुजराती सीख रही हैं.
शो ‘आंख मिचौली’ में एक्ट्रेस खुशी दुबे ‘रुक्मणि’ नाम की एक लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं. ‘रुक्मणि’ गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती है जिसकी वजह से एक्ट्रेस को गुजराती सीखनी पड़ रही है. साथ ही शो में वह एक अंडरकवर कॉप का रोल निभाने वाली हैं जिसके लिए वह एक्शन भी सीख रही हैं.
शो में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, ‘ ‘रुक्मिणी’ किसी भी परिस्थिति में खुद को ढाल लेती हैं और उसके पास फोटोग्राफिक मेमोरी भी है. वह ऊर्जा और सहानुभूति से भरपूर है और एक आईपीएस अधिकारी बनना चाहती है. रुक्मिणी का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है, जो कहानी के आगे बढ़ने के साथ सामने आएगा’.
सीरियल ‘आंख मिचौली’ के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘रुक्मिणी’ के किरदार में पूरी तरह ढलने के लिए मैं गुजराती सीख रही हूं, एक्शन सीन की तैयारी कर रही हूं. इस सीरियल की कहानी सस्पेंस, ट्विस्ट और टर्न और रुक्मिणी और सुमेध की भावनात्मक और रोमांटिक जर्नी के इर्द-गिर्द बुनी गई है.
‘आंख मिचौली’ में खुशी दुबे के साथ ही एक्टर नवनीत मलिक लीड रोल में नजर आएंगे. वह शो में सुमेध का किरदार निभाएंगे. ये शो 22 जनवरी से स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होगा.
.
Tags: Entertainment, Entertainment news., Tv actresses
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 21:50 IST